नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म 'गोल्ड' ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली हैं. पहले ही दिन 25 करोड़ रुपए से ज्यादा का कारोबार करके ये जता दिया था कि फिल्म 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई करेगी. ऐसे में महज 13 दिनों के कलेक्शन से ही इन फिल्म ने 100 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली है. फिल्म का पहला हफ्ता 9 दिनों का था, क्योंकि फिल्म 15 अगस्त यानी बुधवार को रिलीज़ हुई थी.


हाल ही में ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने सोशल मीडिया के फिल्म की अब तक कमाई के आंकड़े सभी के सआझ साझा किए हैं. पहले हफ्ते यानी 9 दिनों में फिल्म ने 89.30 करोड़ रुपए का कारोबार किया. अब दूसरे हफ्ते में फिल्म की कमाई में थोड़ा उछाल देखने को मिला है.


मूवी रिव्यू: बोझिल होने के बावजूद आपको जज़्बाती कर देगी अक्षय कुमार की 'गोल्ड'


फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक फिल्म ने दूसरे हफ्ते में शुक्रवार को 1.85 करोड़ रुपए, शनिवार को 3.10 करोड़ रुपए, रविवार को 4.75 करोड़ रुपए और सोमवार को 1.45 करोड़ रुपए की कमाई करते हुए 13 दिनों में 100.45 करोड़ रुपए की कमाई कर ली हैं. फिल्म की पूरी टीम इन फिल्म के शानदार प्रदर्शन से काफी खुश है.





आपको बता दें कि अक्षय कुमार की इस फिल्म में मौनी रॉय, कुणाल कपूर, अमित साध, विनीत कुमार सिंह, सनी कौशल और निकिता दत्ता जैसे कलाकार नज़र आए हैं. फिल्म आज़ाद भारत को हॉकी में मिले पहले गोल्ड मेडल पर आधारित है.



इस फिल्म को रीमा कागती ने डायरेक्ट किया है. खास बात यह है कि टीवी की दुनिया में 'नागिन' के नाम से मशहूर मॉनी रॉय ने इस फिल्म से डेब्यू किया है. फिल्म को समीक्षकों ने मिली जुली प्रतिक्रिया दी है.