Akshay Kumar On Bell Bottom: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) हाल ही में सऊदी अरब में आयोजित हुए रेड सी फिल्म फेस्टिवल (Red Sea Film Festival) में शामिल हुए थे. इस फेस्टिवल में शाहरुख खान, प्रियंका चोपड़ा  और काजोल समेत कई बॉलीवुड स्टार्स ने शिरकत की थी. यहां अक्षय कुमार से एक पाकिस्तानी शख्स ने ऐसा तीखा सवाल पूछा कि सबके होश उड़ गए. 


Jeddah में हुए फेस्टिवल में अक्षय कुमार लोगों के सवालों के जवाब दे रहे थे तब सेशन में एक शख्स ने उनकी फिल्म बेल बॉटम (Bell Bottom) को लेकर अजीब सवाल पूछा, फिर खिलाड़ी कुमार ने अपने मजेदार जवाब से उस शख्स की बोलती बंद कर दी. 


शख्स ने बेल बॉटम को बताया 'एंटी पाकिस्तानी'
दरअसल, जब एक शख्स ने अक्षय कुमार से कहा- मैं आपके पड़ोसी देश पाकिस्तान से हूं. आपने 'पैडमैन' और 'टॉयलेट' जैसी बेहतरीन फिल्में बनाई हैं लेकिन आपकी फिल्म 'बेल बॉटम' में ऐसी कई चीजें थीं जो पाकिस्तान के खिलाफ थीं. मेरी आपसे रिक्वेस्ट है कि पाकिस्तान और इंडिया के बीच जो मुद्दे चल रहे हैं उनपर ध्यान दें."


अक्षय कुमार ने कहा सीरियस न हों
पाकिस्तानी शख्स के इस सवाल पर पहले तो अक्षय हैरान रह गए. फिर उन्होंने कहा- सर, वो सिर्फ एक फिल्म है. इसे लेकर आप इतने सीरियस ना हो, सिर्फ फिल्म ही है. इस तरह की कई चीजें हैं, लेकिन ये सिर्फ एक फिल्म है."  


इस्लामिक देशों में बैन हो गई थी 'बेल बॉटम'
साल 2021 में आई अक्षय कुमार की फिल्म 'बेल बॉटम' ओटीटी पर रिलीज हुई थी. रंजीत तिवारी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में वाणी कपूर, हुमा कुरैशी, लारा दत्ता भी लीड रोल में थीं. फिल्म अक्षय कुमार एक सीक्रेट इंडियन एजेंट बने थे. हालांकि फिल्म की कहानी को लेकर काफी विवाद हुआ था और इसे कई इस्लामिक देशों जैसे कुवैत, कतर और सऊदी अरब में बैन कर दिया गया था. 


बहरहाल, अक्षय कुमार अब जल्द ही एक और सामाजिक मुद्दे पर फिल्म लेकर आने वाले हैं. रेड सी फिल्म फेस्टिवल में अक्षय कुमार ने इस बात का खुलासा किया कि वे सेक्स एजुकेशन पर फिल्म बनाएंगे. फिल्म को अगले साल 2023 में अप्रैल-मई के बीच रिलीज किया जाएगा. 


यह भी पढ़ें- जब फिल्म के सेट पर Shakti Kapoor को पड़े ताबड़तोड़ 3 थप्पड़, बेइज्जती के बाद एक्टर ने लिया था ये फैसला