बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने खुलासा किया है कि जब उन्होंने बेलबॉटम में उनकी सह-कलाकार लारा दत्ता को सुझाव दिया कि वह फिल्म में पूर्व प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभाएंगी तो उन्हें विश्वास नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि लारा को लगा कि वह उनके साथ मजाक कर रही है. लारा को लगा कि इंदिरा गांधी और उनमें कोई समानता नहीं है. 


एक इंटरव्यू के दौरान अक्षय कुमार ने बताया, "मैंने इस फिल्म में इंदिरा गांधी की भूमिका निभाने के लिए लारा को अप्रोच किया था. मुझे याद है कि मैंने उसे फोन किया और फिल्म में रोल के लिए उससे बात की. मैंने उसे बताया कि हम इंदिरा गांधी की भूमिका के लिए कास्ट ढूंढ रहे हैं. मैं चाहता था कि लारा इस रोल को करने पर विचार करे. जब मैंने उसे बताया तो वह हंसने लगी. उसे लगा कि मैं उसके साथ मजाक कर रहा हूं."






अक्षय ने आगे कहा, "लारा को लगा कि वह इस रोल के लिए सूटेबल नहीं हैं क्योंकि उनमें और इंदिरा गांधी में कोई समानता नहीं है. इसके बाद मैंने उसे समझाया कि भूमिका क्या है और मुझे क्यों लगा कि वह इस किरदार के साथ न्याय कर सकती हैं." बता दें कि लारा इस फिल्म में इंदिरा गांधी की भूमिका में नजर आईं हैं. उनकी एक्टिंग की हर जगह जमकर तारीफ हो रही है. 






कम हुई फिल्म से पहले दिन की कमाई


माना जा रहा है कि 'बेलबॉटम' के पहले दिन की कमाई 'रूही' और 'मुंबई सागा' की तुलना में कम है. ये दोनों फिल्मों पहली लहर के बाद सिनेमाघरों को पूरी क्षमता से संचालित करने की अनुमति देने के बाद रिलीज हुई थी. 'रूही' ने पहले दिन 3 करोड़ रुपए से ज्यादा का बिजनेस किया था जबकि 'मुंबई सागा' ने 2.82 करोड़ रुपए कमाए थे. 



ये भी पढ़ें :-


Bigg Boss 15: सलमान खान के शो के लिए रेखा देंगी अपनी आवाज, बनेंगी- 'भाग्य का पेड़'


सरिता माधवन ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर लिखा 'पत्नी हमेशा सही होती है', पति आर माधवन ने दिया मजेदार जवाब