(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
अक्षय ने ट्रांसफर किए 25 लाख, 'पद्म भूषण' गुरमीत बावा की बेटी की मदद को बढ़ाए हाथ, फिर एक्टर ने कही यह बात
Akshay Kumar Helped Gurmeet Bawa Daughter: अक्षय कुमार ने मशहूर सिंगर गुरमीत बावा के परिवार की मदद की है. उन्होंने सिंगर की बेटी ग्लोरी के खाते में 25 लाख रुपये ट्रांसफर किए हैं.
Akshay Kumar Helped Gurmeet Bawa Daughter: बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार जितने अपनी कमाई को लेकर चर्चा में रहते हैं. उतने ही वे लोगों की मदद के लिए भी जाने जाते हैं. अक्षय कुमार लोगों की मदद करने के मामले में काफी दिलेर है. इस बात में कोई दो राय नहीं है. अब एक्टर ने एक बार फिर से अपने करोड़ों फैंस का दिल जीत लिया है.
अक्षय कुमार इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'सरफिरा' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. लेकिन अब वे एक नई चीज के चलते चर्चा में आ गए हैं. अक्षय कुमार ने बड़ा दिल दिखाते हुए 'पद्म भूषण' गुरमीत बावा के परिवार की मदद की है. उन्होंने सिंगर की बेटी को आर्थिक मदद पहुंचाई.
ग्लोरी बावा के खाते में डाले 25 लाख रुपये
View this post on Instagram
अक्षय कुमार ने 'पद्म भूषण' से सम्मानित दिवंगत सिंगर गुरमीत बावा के परिवार की मदद की. बॉलीवुड सुपरस्टार ने गुरमीत की बेटी ग्लोरी बावा के खाते में 25 लाख रुपये ट्रांसफर किए हैं. इस बात को खुद ग्लोरी ने एक्सेप्ट किया है. उन्होंने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में इस बारे में बात की है.
अक्षय कुमार बोले- यह मदद नहीं जिम्मेदारी है
अक्षय कुमार ने चाहे 25 लाख रुपये देकर ग्लोरी की मदद की हो लेकिन अक्षय इसे मदद के रुप में नहीं देखते हैं. इशारों-इशारों में ग्लोरी ने बताया कि यह फाइनेंशियल हेल्प से कहीं ज्यादा है. ग्लोरी ने खुलासा किया कि, अक्षय कुमार ने इस मदद को मदद का नाम देने से इंकार किया है. वहीं एक्टर ने कहा कि, 'यह कोई मदद नहीं है, बल्कि एक पंजाबी और एक कलाकार के तौर पर मेरी जिम्मेदारी है'.
इंटरव्यू में ग्लोरी बावा ने अक्षय कुमार के उदार व्यवहार की तारीफ भी की. उन्होंने कहा कि, 'मेरे पास यह बताने के लिए शब्द नहीं हैं कि इसका मेरे लिए क्या मतलब है.' बता दें कि मां गुरमीत और बहन के निधन के बाद ग्लोरी को आर्थिक तंगी झेलनी पड़ रही है. अक्षय कुमार के अलावा ग्लोरी बावा की मदद पंजाब के मंत्री कुलदीप धालीवाल ने भी की. उन्होंने एक लाख रुपये दिए हैं.
पंजाब का चर्चित नाम रहीं गुरमीत बावा
View this post on Instagram
बता दें कि गुरमीत बावा पंजाब में काफी मशहूर गायिका रही हैं. उन्हें पंजाब में एक सांस्कृतिक प्रतीक के रूप में देखा जाता है. 'पद्म-भूषण' से सम्मानित गुरमीत बाबा अब इस दुनिया में नहीं हैं. उनका 77 साल की उम्र में 21 नवंबर 2021 को पंजाब के अमृतसर में निधन हो गया था.
12 जुलाई को रिलीज होगी अक्षय की फिल्म 'सरफिरा'
बात अक्षय कुमार के वर्कफ्रंट की करें तो अक्षय अब फिल्म 'सरफिरा' में नजर आने वाले हैं. यह फिल्म 12 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. 'सरफिरा' का डायरेक्शन सुधा कोंगरा प्रसाद ने किया है.