Akshay Kumar Home Tour:  अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर फैंस को अपने घर का टूर करवाया है. इस दौरान, उन्होंने अपने घर के एंट्रेंस से लेकर लिविंग रूम, वॉर्डरोब और ड्रेसिंग रूम तक फैंस को दिखाया. यह पहली बार है जब अक्षय ने अपने घर पर कोई इंटरव्यू दिया है. यह बात वह खुद भी वीडियो में कहते नजर आ रहे हैं. वीडियो में उन्होंने अपने फैशन ब्रांड 'Force IX' के बारे में भी बात की.


खूबसूरत बगीचे से सजाया है अक्षय कुमार ने अपना घर


उनके इस वीडियो में देखा गया कि अक्षय ने घर के बाहर का एरिया पेड़-पौधों और खूबसूरत बगीचे से सजाया हुआ है. इसके अलावा, उनका लिविंग बेहद शाही है. साथ ही जगह-जगह भगवान की मूर्तियां और खूबसूरत तस्वीरों से घर को सजाया गया है. 


भगवान की मूर्तियों और एंटीक्स से सजा है लिविंग रूम


यह वीडियो अक्षय अपने बगीचे से शुरू करते हैं और फिर अपने घर के एंट्रेंस पर पहुंचते हैं, जहां पर गणेश जी की बड़ी से मूर्ति है. इसके बाद, वे लिविंग रूम की तरफ बढ़ते हैं, जहां पर दीवारों को अलग-अलग तस्वीरों से सजाया गया है. यहां पर एक तरफ हनुमान की मूर्ति है. यहां हरे और सुनहरे रंग का एक बड़ा सा सोफा है और बीच में कांच की सेंटर टेबल रखी गई है. लिविंग रूम के लास्ट में कांच का दरवाजा है, जहां से बाहर की तरफ बगीचा नजर आ रहा है. इस दरवाजे से बाहर का नजारा काफी सुंदर लगता है. अक्षय ने कई तरह की आर्टक्राफ्ट और एंटीक्स से इस रूम को सजाया है.






इसके बाद अक्षय अपने ड्रेसिंग रूम की तरफ कैमरा ले जाते हैं और यहां वह अपने कपड़े दिखाते हैं. इस दौरान उन्होंने फैंस को बताया कि उन्हें कंफर्टेबल कपड़े पहनना पसंद है. उन्होंने कहा कि उन्हें खुले-खुले कपड़े पहनना पसंद है. उन्होंने यह भी बताया कि मेरा बस चले तो पूरा दिन मैं हूडीज, टी-शर्ट और ट्रैक सूट में गुजारूं और उसको ध्यान में रखकर ही मैं यह ब्रांड लॉन्च करने जा रहा हूं.


बताया Force IX से क्यों लॉन्च कर रहे हैं अपना ब्रांड
Force IX के बारे में बताते हुए अक्षय ने कहा, "मेरे पिता फोर्स में थे, इसलिए मेरे मन में उनके लिए एक सॉफ्ट कॉर्नर है. 9 तारीख को मेरा जन्मदिन होता है और ये मेरा लकी नंबर है. 9 नंबर योद्धा का प्रतीक है, इसलिए मैंने उन्हें मिला-जुलाकर ब्रांड का ये नाम रखा है. उन्होंने कहा कि उनके ब्रांड के नाम के साथ लिखा है- इंजीनियर्ड विद इमोशंस.


काम के बारे में बात करें तो अक्षय कुमार ने महेश मांजरेकर की 'वेडात मराठे वीर दौडले सात' के लिए शूटिंग शुरू कर दी है. इसके अलावा, वे अगले साल इमरान हाशमी और डायना पेंटी के साथ "सेल्फी" फिल्म में नजर आएंगे और वे आनंद एल राय की "गोरखा" में भी अहम भूमिका निभा रहे हैं.


ये भी पढ़ें: Ajinomoto Controversy: ट्रेडमार्क को लेकर विवादों में आई थी तमिल फिल्म 'अजीनोमोटो', दिल्ली HC ने रिलीज पर लगाई रोक