पीएम मोदी ने 22 मार्च (2020) को जनता कर्फ्यू का एलान करने के साथ ही साथ देशवासियों से अपील की थी कि शाम पांच बजे सभी अपनी बालकनी और खिड़की पर आकर ताली और थाली से शोर करें. पीएम मोदी ने अपील इसलिए की थी क्योंकि जनता कर्फ्यू के दौरान भी जो लोग देशवासियों की सेवा में जुटे हुए है, सभी मिलकर एक साथ उनका आभार जताए.
समाजिक मुद्दों पर फिल्में बनाकर लोगों के बीच जागरुकता फैलाने वाले अक्षय कुमार ने भी इस काम को अंजाम दिया और अपने पड़ोसी ऋतिक रोशन और साजिद खान के साथ मिलकर समुदंर किनारे थाली बजाकर इंडियन हीरोज के जज्बे को सलाम किया.
कोरोनावायरस के प्रसार का रोकथाम के लिए फिल्म अभिनेता ऋतिक रोशन ने जनता से अपील की है कि वे यात्रा से बचें. खासकर उन्होंने ट्रेन से यात्रा नहीं करने की सलाह दी है.. रेल मंत्रालय के ट्वीट का जवाब देते हुए ऋतिक ने लिखा, "यह देखा गया है कि कई लोग अभी भी ट्रेन और रेलवे स्टेशन का उपयोग कर रहे हैं. मैं लोगों से अनुरोध करना चाहता हूं कि ऐसा न करें. अभी ट्रेन से यात्रा न करें, जब तक कि बिल्कुल आवश्यक न हो."
उन्होंने आगे कहा, "अपने और अपने सह-यात्रियों को जोखिम में न डालें, सरकार सक्रिय कदम उठा रही है, उनका समर्थन करें. "
21 मार्च को रेल मंत्रालय ने ट्वीट किया था कि, "ट्रेनों में कोरोनावायरस संक्रमित यात्रियों के कुछ मामले पाए गए हैं,जो ट्रेन यात्रा को जोखिम भरा बनाता है."
इसके साथ ही बी टाउन के दिग्गज सितारों से लेकर न्यूकमर्स सभी ने पीएम मोदी की इस अपील को फॉलो करते हुए अपने घरों की बालकनी में आकर ताली और थाली बजाईं.
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां देखिए सास बहू और साजिश का पूरा एपिसोड