नई दिल्ली: अभिनेता अक्षय कुमार फिल्म रुस्तम में पहनी अपनी नौसेना की वर्दी को धर्मार्थ कार्य के लिए नीलाम कर रहे हैं. इस नीलामी से मिली रकम का इस्तेमाल पशु कल्याण के लिए किया जाएगा. 'रुस्तम' के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने वाले अक्षय ने गुरुवार को फिल्म की एक तस्वीर ट्वीट की.
इस तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'फिल्म रुस्तम में मेरे द्वारा पहनी वर्दी को जीतें. बोली 26 मई को बंद हो जाएगी.' उन्होंने लिखा, "सभी को नमस्ते, मैं यह घोषणा करते हुए रोमांचित हूं कि आप असल नौसेना की वर्दी जीतने के लिए बोली लगा सकते हैं जिसे मैंने रुस्तम में पहना था. नीलामी की रकम पशु बचाव और कल्याण के कार्य में दी जाएगी." बोली लगाने के लिए 'एचटीटीपी:// डब्ल्यूडब्ल्यू डॉट साल्टस्काउट डॉट कॉम' पर क्लिक करना होगा.
आपको बता दें कि साल 2016 में रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म रूस्तम एक सच्ची कहानी से प्रेरित फिल्म थी. इस फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. साथ ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी धमाकेदार कमाई की थी. कुल 50 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 216 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी. इस फिल्म में अक्षय के साथ इलियाना डिक्रूज नजर आईं थी.
साथ ही इस फिल्म में दी गई अक्षय की परफॉर्मेंस के लिए उन्हें बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड भी मिला था. हालांकि इस अवॉर्ड को लेकर शुरुआत में उन्हें आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा था. लेकिन अक्षय को फिल्म 'रुस्तम' के लिए मिले राष्ट्रीय पुरस्कार पर की गई आलोचना पर अक्षय ने पहले कहा था कि अगर लोगों को नहीं लगता कि वह इस पुरस्कार के लायक हैं, तो वे इस पुरस्कार को वापस ले सकते हैं.