Akshay Kumar And John Abraham Box Office Clash: बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार एक बार फिर से 15 अगस्त को धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. उनकी अपकमिंग फिल्म 'खेल-खेल में' इस साल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज होने के लिए तैयार है.


अक्षय कुमार की इस फिल्म का निर्देशन मुदस्सर अजीज ने किया है. अक्षय के साथ इस फिल्म में तापसी पन्नू, वाणी कपूर, फरदीन खान और एम्मी विर्क जैसे सितारें भी नजर आने वाले हैं. पहले 15 अगस्त पर अजय देवगन और अल्लू अर्जुन की फिल्में रिलीज होनी थी. हालांकि इनकी रिलीज टलने के बाद अक्षय कुमार ने यह सुनहरा मौका लपक लिया है. 






15 अगस्त पर 'खेल-खेल में' के अलावा अजय देवगन की फिल्म 'सिंघम अगेन' और अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 भी रिलीज होने वाली थी. हालांकि इन दोनों फिल्मों की रिलीज टल गई है. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रह है कि ये दोनों बड़ी फिल्में अब इस साल दिवाली के मौके पर रिलीज होगी. हालांकि अक्षय का क्लैश अब जॉन अब्राहम के साथ होगा. 15 अगस्त पर जॉन की फिल्म वेदा भी रिलीज होने वाली है.


गौरतलब है कि अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम एक दूसरे के बेहद अच्छे दोस्त हैं. दोनों ने साथ में भी फिल्में की है. हालांकि दोनों अब तक 15 अगस्त पर 2 बार भिड़ चुके हैं. वहीं अब दोनों का तीसरी बार 15 अगस्त के मौके पर बॉक्स ऑफिस क्लैश होगा. लेकिन इसके साथ ही जानते है कि इससे पहले जब दोनों 15 अगस्त पर आमने-सामने थे तो इस मुकाबले में दोनों बार जीत किसकी हुई.


2019 में मिशन मंगल और बाटला हाउस का हुआ था क्लैश






साल 2019 में 15 अगस्त के मौके पर अक्षय कुमार की फिल्म 'मिशन मंगल' रिलीज हुई थी. इस फिल्म में अक्षय के साथ विद्या बालन, सोनाक्षी सिन्हा, कीर्ति कुल्हारी और तापसी पन्नू जैसी एक्ट्रेसेस अहम रोल में थी. जगन शक्ति के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये की कमाई की थी. वहीं 15 अगस्त 2019 को जॉन की फिल्म बाटला हाउस भी रिलीज हुई थी. निखिल आडवणी इस फिल्म के डायरेक्टर थे. 45 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 97.18 करोड़ रुपये की कमाई की थी. लेकन जॉन अक्षय से काफी पीछे रह गए थे. 


2018 में गोल्ड और सत्यमेव जयते का हुआ था क्लैश


2019 से पहले साल 2018 में 15 अगस्त के मौके पर जॉन अब्राहम और अक्षय कुमार का बॉक्स ऑफिस क्लैश पहली बार हुआ था और यह मुकाबला भी अक्षय कुमार ने अपने नाम किया था. तब अक्षय की फिल्म गोल्ड रिलीज हुई थी जिसमें उनके साथ मौनी रॉय नजर आई थीं. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 107.37 करोड़ रुपये बटोरे थे. जबकि जॉन अब्राहम की फिल्म सत्यमेव जयते की कमाई 89 करोड़ रूपये रही थी. इस मुकाबले में भी जॉन अक्षय से पिछड़ गए थे.


यह भी पढ़ें: सीरियल में किया काम, ऐश्वर्या-ऋतिक के बैकग्राउंड डांसर बने, ऐसा था सुशांत सिंह राजपूत का Tv एक्टर से बॉलीवुड स्टार तक का सफर