नई दिल्ली: एक्टर अक्षय कुमार फिल्मों के साथ-साथ अक्सर सामाजिक कार्यों में भी हिस्सा लेते हैं. हाल ही में अक्षय सड़क सुरक्षा जागरुकता अभियान से जुड़े हैं. इस अभियान के चलते वो लोगों को सड़क पर ड्राइव करते हुए नियमों का पालन करने का संदेश देते नजर आएंगे.

इसी को लेकर उन्होंने तीन वीडियो भी शेयर किए हैं. इस अभियान से जुड़ने को लेकर अक्षय ने कहा, ''जब मुझे सड़क हादसों से जुड़े चौंकाने वाले आंकड़ों के बारे में पता चला तो मैं तुरंत इससे जुड़ने के लिए तैयार हो गया. अगर मेरे इस अभियान से जुड़ने से इन दुर्घटनाओं में कमी आएगी तो मैं खुद को खुशनसीब मानूंगा. इस जागरुकता अभियान से जुड़ने का मौका मुझे देने के लिए मैं श्री नितिन गडकरी का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा.''

अक्षय ने एक के बाद एक तीन वीडियो शेयर की हैं जिनमें वो अलग-अलग नियमों के बारे में बात करते नजर आ रहे हैं. इन सभी में वो ट्रैफिक पुलिसवाले के किरदार में नजर आ रहे हैं. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि सेफ्टी हमेशा सॉरी से बेहतर होती है. ट्रैफिक रूल फॉलो करें क्योंकि रोड किसी के बाप की नहीं है.



दूसरी वीडियो शेयर करते हुए अक्षय ने लिखा, कभी नहीं से थोड़ा लेट हो जाना बेहतर है.ट्रैफिक रूल फॉलो करें क्योंकि रोड किसी के बाप की नहीं है.



तीसरी वीडियो शेयर करते हुए अक्षय ने लिखा,   ट्रैफिक रूल्स को अपनी और दूसरों की सेफ्टी के लिए फॉलो करो क्योंकि रोड किसी के बाप की नहीं है.