जीवन का प्यार हैं बेटियां...माता-पिता का दुलार हैं बेटियां...डॉटर्स डे के मौके पर बॉलीवुड सेलेब्स ने अपनी बेटियों को प्यार भरी शुभकामनाएं दी और बेटियों पर खुलकर प्यार बरसाया. अक्षय कुमार, कपिल शर्मा से लेकर शिल्पा शेट्टी,नीतू कपूर जैसे तमाम सेलब्स ने इस मौके पर सोशल मीडिया पर अपनी बेटियों को बधाई दीं.
अपने जमाने की सुपरहिट एक्ट्रेस नीतू कपूर ने बेटी अपनी बेटी रिद्दिमा कपूर के साथ एक फोटो शेयर की और लिखा,"हैप्पी डॉटर्स डे एक माँ के लिए सबसे कीमती उपहार @riddinakapoorsahniofficail," इसके जवाब में रिद्दिमा ने लिखा ''आपके लिए बहुत प्यार..''
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार वैसे तो हमेशा अपने बच्चों को मीडिया के कैमरो से दूर रखते हैं लेकिन इस खास मौके पर उन्होने भी अपनी बेटी नितारा के साथ तस्वीरों का एक कोलाज शेयर किया.
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने डॉटर्स डे पर अपनी बेटी समीशा के साथ एक प्यारा सा वीडियो शेयर किया. ये वीडियो गणेशोत्सव के दौरान का है. इस वीडियो के साथ शिल्पा ने सभी को डॉटर्स डे की शुभकामनाएं दीं.
कॉमेडियन कपिल शर्मा ने अपनी बेटी अनायरा की कुछ प्यारी फोटो शेयर कीं और इस खास दिन की बधाईयां दीं
टीवी एक्ट्रेस सोहा अली खान ने मां शर्मिला और बेटी इनाया के साथ तीन जनरेशन की फोटो शेयर की. इसके साथ उन्होने लिखा, "एक बेटी आपकी गोद को बढ़ा सकती है"
एक्ट्रेस सोनी राजदान ने अपनी बेटियों आलिया भट्ट और शाहीन की तस्वीरों की वीडियो शेयर किया. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, "भगवान केवल ये जानता है कि मैं आप दोनों के बिना क्या और कहां रहूंगी हैप्पी डॉटर्स डे"
ये भी पढ़ें-
जब Raveena Tondon ने पति Anil Thadani की Ex-Wife, Natasha Sippy पर फेंका था ग्लास का जूस, ये थी वजह