'गुड न्यूज़' का धमाकेदार गाना 'चंडीगढ़ में' हुआ रिलीज़, ग्लैमरस अंदाज़ में नज़र आ रही हैं करीना और कियारा
'गुड न्यूज़' का ट्रेलर हाल ही में रिलीज़ हुआ है. इसके ट्रेलर को दर्शकों ने खूब पसंद किया है. अब इसके मेकर्स ने धमाकेदार गाना रिलीज़ किया है, जिसमें अक्षय कुमार, करीना कपूर खान, कियारा आडवानी और दिलजीत दोसांझ जमकर डांस करते नज़र आ रहे हैं.
नई दिल्ली: अक्षय कुमार, करीना कपूर खान, कियारा आडवानी और दिलजीत दोसांझ स्टारर फिल्म 'गुड न्यूज़' का पहला गाना 'चंडीगढ़ में' में रिलीज़ हो गया है. करीना और कियारा की ग्लैमरस अदाओं से भरपूर इस गाने में करण जौहर भी खास अंदाज़ में दिखाई दिए हैं.
इस गाने को रैपर बादशाह, हार्डी संधू, लीज़ा मिश्रा और आसीस कौर ने मिलकर गाया है. इस धमाकेदार गाने में संगीत तनिष्क बागची ने दिया है. इसके लिरिक्स तनिष्क बागची और बादशाह ने लिखे हैं. करण जौहर ने गाने को शेयर करते हुए इसे सबसे धमाकेदार पार्टी सॉन्ग बताया है.
The biggest party song with the biggest party gang...has arrived! #ChandigarhMein out NOW! #GoodNewwz https://t.co/ZVB5Wy9OEv@akshaykumar #KareenaKapoorKhan @diljitdosanjh @Advani_Kiara @apoorvamehta18 @ShashankKhaitan @raj_a_mehta @NotSoSnob @Its_Badshah @HARRDYSANDHU
— Karan Johar (@karanjohar) November 27, 2019
आपका बता दें कि 'गुड न्यूज़' का ट्रेलर हाल ही में रिलीज़ हुआ है. इसके ट्रेलर को दर्शकों ने खूब पसंद किया है. ये फिल्म दो ऐसे कपल्स की कहानी है, जिनका स्पर्म आपस में गलती से बदल जाता और इसके बाद उनकी जिंदगी परेशानी में पड़ जाती है. फिल्म का निर्देशन राज मेहता ने किया है. ये फिल्म 27 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है.
यहां देखें गाना...
ये भी पढ़ें:
बहन शाहीन के बर्थडे पर आलिया भट्ट ने शेयर की Throwback फोटो, साथ में लिखा ये खास कैप्शन
दादा हरिवंश राय बच्चन की 112वीं जयंती पर अभिषेक ने ऐसे किया याद, शेयर की ये तस्वीर
विकी कौशल ने पहली बार देखी Snowfall, रणवीर सिंह और अर्जुन कपूर ने किया ऐसा कमेंट