Singh Is Kinng Unknown Facts: 'जी करदा', 'तेरी ओर', 'भूतनी के' और 'टल्ली हुआ' जैसे सुपरहिट गाने आज भी लोगों की पसंद है और ये सभी गाने फिल्म सिंह इज किंग के हैं. इस फिल्म को रिलीज हुए आज 16 साल हो गए हैं लेकिन इसे आज भी आप ओटीटी पर देखेंगे तो ठहाके लगाकर हंसेंगे. अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की सुपरहिट फिल्मों में से एक 'सिंह इज किंग' ने कलेक्शन भी अच्छा किया था.


फिल्म का 'भूतनी के' गाना तो ऐसा है कि साल 2008 से लेकर आज तक लगभग हर शादी में बजता जरूर है. दूल्हे के दोस्तों का ये तरीका होता है शादी के ही दिन दूल्हे की टांग खींचने का. इस वजह से इस गाने में वाइब करते हुए भी हर दूल्हा इस बात से डरता रहता है कि कहीं उसके दोस्त 'भूतनी के' न बजा दें.


फिल्म 'सिंह इज किंग' अक्षय कुमार के करियर की बेस्ट फिल्मों में एक थी जिसमें वो सरदार बने थे. इस फिल्म ने कितनी कमाई की थी, इससे जुड़े किस्से क्या हैं और इसमें किसने-किसने काम किया चलिए पूरा ब्यौरा बताते हैं.




'सिंह इज किंग' की रिलीज को 16 साल पूरे


8 अगस्त 2008 को रिलीज हुई फिल्म 'सिंह इज किंग' का निर्देशन अनीस बज्मी ने किया था. इस फिल्म को रिलायंस एंटरटेनमेंट और वायकॉम 18 स्टूडियोज बैनर तले बनाया गया. फिल्म में अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ के अलावा नेहा धूपिया, सोनू सूद, रणवीर शौरे, ओम पुरी, सुधांशु पांडे, ओम पुरी जैसे कलाकार नजर आए.


'सिंह इज किंग' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन


अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की सुपरहिट फिल्म 'सिंह इज किंग' ने लोगों का दिल जीता था. वहीं फिल्म न बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई भी की थी. Sacnilk के अनुसार, फिल्म  'सिंह इज किंग' का बजट 50 करोड़ था जबकि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 122.70 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था. इस फिल्म ने कनाडा में खूब कमाई की और अगर आप इसे ओटीटी पर देखना चाहते हैं तो ये प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम कर रही है.




'सिंह इज किंग' से जुड़े अनसुने किस्से


फिल्म 'सिंह इज किंग' पंजाबियों को खासतौर पर पसंद आई थी. फिल्म में अक्षय पंजाबी ही बने थे और इससे जुड़े कुछ किस्से शायद ही आपको पता हों. यहां बताए गए सभी किस्से आईएमडीबी के अनुसार लिखे गए हैं.


1.'सिंह इज किंग' पहली ऐसी फिल्म है जिसने सिर्फ भारत में 99 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. ये फिल्म जैकी चैन की 'मिरैकल' का हिंदी रीमेक है.


2.'वेलकम' के बाद अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ के साथ अनीश बज्मी की ये दूसरी फिल्म थी जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही. 



3.'सिंह इज किंग' के पहले कैटरीना ने अक्षय कुमार के साथ 'हमको दीवाना कर गए', 'नमस्ते लंदन' और 'वेलकम' जैसी सफल फिल्में दीं और 'सिंह इज किंग' के हिट होने के बाद इनकी जोड़ी नया मुकाम मिला.


4.किरण खेर और सुधांशु पांडे इस फिल्म में नजर आए थे. उनके साथ में कुछ सीन भी फिल्माए गए थे. इन दोनों इससे पहले एकता कपूर के सुपरहिट सीरियल 'कन्यादान' में काम किया था.


5.उस दौर में फिल्म के दो गाने 'जी करदा' हर पार्टी की शान बना और 'तेरी ओर' हर रोमांटिक कपल का फेवरेट बना. इन दोनों गानों में अक्षय-कैटरीना नजर आए.


यह भी पढ़ें: 'परदेस' के बाद Shah Rukh Khan ने खाई थी कसम, आज भी उसे निभा रहे हैं, वजह आपको हैरान कर देगी, 27 साल बाद खुलासा