बड़े पर्दे पर इस दिन रिलीज होगी अक्षय-कैटरीना की 'सूर्यवंशी', लेकिन बड़े मल्टीप्लेक्स में नहीं होगी Release, जानिए वजह
इस साल की मच अवेटेड फिल्म 'सूर्यवंशी' 2 अप्रैल को रिलीज होगी. हालांकि मेकर्स ने इसका रिलीज करने का पैटर्न बदला है. मेकर्स इस फिल्म को बड़े मल्टीप्लेक्स पर रिलीज नहीं करना चाहते हैं. वह ज्यादा से ज्यादा लोगों तक फिल्म की पहुंच बनाने के लिए सिंगल स्क्रीन थिएटर पर फिल्म रिलीज करने का विचार कर रहे हैं. फिल्म में अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ लीड रोल में है.
बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म सूर्यवंशी की रिलीज डेट फाइनल हो गई है. फिल्म इस साल 2 अप्रैल को देश के सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस दिन गुड फ्राइडे भी है. हालांकि फिल्म की रिलीज के पैटर्न में बदलाव भी किए गए हैं. मेकर्स चाहते हैं कि फिल्म पूरे देश के सिंगल स्क्रीन थिएटर और नॉन-नेशनल मल्टीप्लेक्स में ही रिलीज हो.
बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक, इंडस्ट्री से जुड़े सूत्रों का कहना है कि सूर्यवंशी के मेकर्स चाहते हैं कि फिल्म सिंगल स्क्रीन और नॉन-नेशनल मल्टीप्लेक्स में ही रिलीज हो. सूत्र ने रिलीज के इस पैटर्न के प्रभाव के बारे में बाताया कि इस कदम का मतलब है कि पूरे देश में चल रहे पीवीआर, आईनॉक्स, सिनेपोलिस, कार्निवाल जैसे बड़े मल्टीप्लेक्स चैन में फिल्म रिलीज नहीं होगी, लेकिन ये ग्रासरूट लेवल पर फोकस करेगी और ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचेगी.
पड़ सकता है बिजनेस पर प्रभाव
मेकर्स द्वारा देशभर में फैले बड़े मल्टीप्लेक्स चैन में फिल्म रिलीज नहीं करने से फिल्म का कलेक्शन भी प्रभावित होगा और उनके साथ ही इन मल्टीप्लेक्स का बिजनेस भी प्रभावित होगा. अब देखना होगा कि मेकर्स की इस रणनीति से ऑडियंस और मेकर्स को कितना फायदा होता है.
खुल चुके हैं सिनेमाघर
बता दें कि हाल ही में सरकार ने सिनेमाघरों में 100 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी के साथ सिनेमाघरों को चलाने की अनुमति दे दी है. जिसके बाद से माना जा रहा है कि अब कई बड़ी फिल्में बड़े पर्दे पर दिखाई देंगी. कोरोना महामारी के बीच में सिनेमाघर लंबे वक्त तक बंद रहे थे और बाद में उनमें सिर्फ 50 प्रतिशत सीटें भरने की अनुमति थी.
कई बार टली रिलीज टेड
आपको बता दें कि 'सूर्यवंशी' में अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ नजर आएंगे. फिल्म पिछले साल 24 मार्च को देशभर में रिलीज की जानी थी. लेकिन फिल्म रिलीज के दो दिन पहले ही देश में लॉकडाउन लग गया. इसके बाद चर्चा हुई की फिल्म दिवाली के मौके पर रिलीज होगी. लेकिन नहीं हुआ. अब देखते हैं 2 अप्रैल को फिल्म रिलीज होती है या इसे भी आगे बढ़ाया जा सकता है.
ये भी पढ़ें-
Ira Khan कर रही हैं Nupur Shikhare को डेट, सोशल मीडिया पर किया अपने प्यार का इजहार