सारागढ़ी की ऐतिहासिक लड़ाई पर बनी बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी' जापान में अगस्त में रिलीज होगी. अक्षय ने एक ट्वीट के जरिए यह जानकारी दी. सोमवार को अक्षय ने पोस्ट किया, "'केसरी' अब तक लड़ी गई सबसे साहसिक लड़ाइयों में से एक पर बनी फिल्म: 10,000 आक्रमणकारियों के खिलाफ 21 साहसी सैनिक, 16 अगस्त, 2019 को जापान पर जीत हासिल करने के लिए तैयार हैं."
अनुराग सिंह द्वारा निर्देशित इस फिल्म में परिणीति चोपड़ा भी हैं. फिल्म ने भारत में काफी अच्छा प्रदर्शन किया. ऐसे में मेकर्स को उम्मीद है कि इस फिल्म को जापान में भी दर्शकों का उतना ही प्यार मिलेगा.
जी स्टूडियो इंटरनेशनल ने फिल्म को दुनियाभर के 55 क्षेत्रों में रिलीज करने की जिम्मेदारी ली है, फिलहाल वह जापान में फिल्म को रिलीज करने की तैयारी में है. 'पैडमैन' के बाद अक्षय की यह दूसरी फिल्म है जो इस क्षेत्र में रिलीज होगी.
वर्क फ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार बहुत जल्द करीना कपूर खान के साथ फिल्म 'गुड न्यूज़' में दिखाई देने वाले हैं.