इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'लक्ष्मी बॉम्ब'' के रिलीज होने का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म के कई पोस्टर पहले ही आ चुके हैं. इसमें अक्षय कुमार बिल्कुल अलग ही अंदाज में दिखाई दे रहे हैं. फिल्म की रिलीज डेट के कयासों के बीच 'लक्ष्मी बॉम्ब' ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है. कहा जा रहा है कि फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज नहीं होगी. अक्षय कुमार चाहते हैं कि इसे सिनेमाघरों में ही रिलीज किया जाए.


इसकी पुष्टि के लिए लोग एक अंग्रेजी बाजार की न्यूज का हवाला दे रहे हैं. जिसकी हैडिंग में लिखा कि अक्षय कुमार स्टारर 'लक्ष्मी बॉम्ब' को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज नहीं होगी. हालांकि इसके मेकर्स, प्रोड्यूसर्स या कलाकारों ने इसकी पुष्टि नहीं की है. ट्विटर पर चल रही इस क्लिप में कहा गया है कि मेकर्स और प्रोड्यूसर्स फिल्म को लेकर कड़ा फैसला किया है कि फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज नहीं होगी.





अक्षय के बर्थडे पर रिलीज

इससे पहले कहा जा रहा था कि फिल्म 9 सितंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज होगी. इस दिन अक्षय कुमार का जन्मदिन है. लेकिन फिल्म का ना तो अभी तक कोई टीजर आया है, और ना ही ट्रेलर. हॉटस्टार की तरफ से इसे लेकर कोई बयान नहीं है. हॉटस्टार और फिल्म के मेकर्स ने इसे पहले हॉटस्टार प्लस डिज्नी पर स्ट्रीम करने का ऐलान किया था.


दीवाली के मौके पर रिलीज


इसके अलावा फिल्म को लेकर एक खबर यह भी सामने आ रही है कि इसे दीवाली के मौके पर रिलीज किया जाएगा. फिल्म की शूटिंग अभी पूरी नहीं हुई पाई है. फिल्म के आखिरी सीन शूट होने हैं. यह सीन अक्षय कुमार की लंदन वापसी के बाद शूट होंगे. अक्षय इन दिनों में अपनी अपकमिंग फिल्म 'बेलबॉटम' की शूटिंग के लिए लंदन गए हुए हैं. वहां से आने के फिल्म के बचे हुए हिस्से शूट होंगे. हालांकि फिल्म की एडिटिंग पर भी काम चल रहा है.


तमाम विवाद के बीच हिमाचल सीएम ने दी कंगना रनौत की सुरक्षा, 9 सितंबर को पहुंचेंगी मुंबई