Hera Pheri 3: 'हेरा फेरी 3' में होगी अक्षय कुमार की वापसी! सामने आया ये बड़ा अपडेट
Hera Pheri 3: सुपरस्टार अक्षय कुमार का 'हेरा फेरी 3' में वापसी को लेकर संयश बरकरार है. ऐसे में फिल्म में अक्की की वापसी को लेकर अब बड़ा अपडेट सामने आया है.
![Hera Pheri 3: 'हेरा फेरी 3' में होगी अक्षय कुमार की वापसी! सामने आया ये बड़ा अपडेट Akshay Kumar likely to return In Hera Pheri 3 according to report Hera Pheri 3: 'हेरा फेरी 3' में होगी अक्षय कुमार की वापसी! सामने आया ये बड़ा अपडेट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/05/3d8f0c312f41f3b9f265d494e814e3b91670231620070453_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Akshay Kumar In Hera Pheri 3: हिंदी सिनेमा के दमदार एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और 'हेरा फेरी 3' को लेकर आए दिन कोई न कोई खबर सामने आती रहती है. एक इवेंट के दौरान अक्की ने खुद को हेरी फेरी फ्रेंचाइजी से खुद अलग करने की पुष्टि की थी. लेकिन अक्की और हेरा फेरी के फैंस उन्हें इस फ्रेंचाइजी में हमेशा देखना चाहते हैं. ऐसे में अब हेरा-फेरी 3 (Hera Pheri 3) में अक्षय की वापसी को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है.
क्या हेरा फेरी 3 में दिखेंगे अक्षय कुमार
इससे पहले 'हेरा फेरी 3' की अन्य स्टार कास्ट परेश रावल और सुनील शेट्टी ने एक्टर कार्तिक आर्यन के इस फिल्म से जुड़ने की बात कही थी. लेकिन अब पिंकविला की रिपोर्ट में ये दावा किया जा रहा है कि अक्षय कुमार की हेरा फेरी 3 में वापसी हो सकती है. रिपोर्ट में ये बताया गया है कि फिल्म के निर्माता फिरोज नाडियाडवाला अक्षय को इस बहुचर्चित फ्रेंचाइजी में वापस लेने के लिए बातचीत कर रहे हैं. खबर में बताया गया है कि फिरोज पिछले 10 दिनों से अक्की के साथ 'हेरा फेरी 3' को लेकर मीटिंग की तैयारी में है.
इस फिल्म से अक्षय कुमार ने खुद को फीस की वजह से नहीं अच्छी स्क्रिप्ट न होने की वजह से अलग किया है. ऐसे में अब फिल्म के मेकर्स स्क्रिप्ट में फेरबदल कर खिलाड़ी कुमार की वापसी हेरा फेरी 3 में कराने की सोच रहे हैं. बताया जा रहा है कि अक्षय भी फिरोज नाडियाडवाला के साथ इस बातचीत में अपना पूरा सहयोग दे रहे हैं. ऐसे में ये देखना दिलचस्प रहेगा कि क्या वाकई अक्षय हेरा फेरी 3 की हिस्सा बनेंगे या नहीं.
कार्तिक आर्यन की मौजूदगी पर संयश
इस खबर ने फिल्म में कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की मौजूदगी को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं. अगर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) बतौर राजू 'हेरा फेरी 3' (Hera Pheri 3) की हिस्सा बनते हैं तो यकीनन कार्तिक आर्यन के रोल को लेकर बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता. सूत्रों के मुताबिक ये बताया जा रहा है कि कार्तिक का इस फ्रेंचाइजी से जुड़ने का मसला सिर्फ कागजी तौर पर ही रहा है.
यह भी पढ़ें- An Action Hero Box Office: आयुष्मान की ‘एन एक्शन हीरो’ का बॉक्स ऑफिस पर निकला दम, रविवार को महज इतना किया कलेक्शन
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)