नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार कब किस बात को लेकर चर्चा में आ जाएं इसके बारे में कोई अनुमान नहीं लगाया जा सकता. ‘मिशन मंगल’ की कामयाबी के बाद अक्षय इन दिनों अपनी मां के साथ लंदन में वक्त बिता रहे हैं और यहां भारत में उनका एक हमशक्ल इंटरनेट पर वायरल हो गया है. हमशक्ल की तस्वीर सामने आने के बाद खिलाड़ी कुमार इंटरनेट पर छाए हुए हैं.


दरअसल अक्षय कुमार के जिस हमशक्ल की तस्वीर वायरल हो रही है, उनका नाम माजिद मीर है. माजिद जम्मू कश्मीर के श्रीनगर के रहने वाले हैं. वो सुनील गावस्कर के बहुत बड़े फैन हैं और रोज़ाना उनकी तरह हैट पहनकर रखते हैं.


इस तस्वीर को एबीपी न्यूज़ के असोसिएट एडिटर आशीष सिंह ने सबसे पहले अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया था, जिसके बाद ये वायरल हो गई. उन्होंने तस्वीर के साथ लिखा, “सुनील गावस्कर के एक कश्मीरी फैन से मिला. माजिद मीर कश्मीर में रोज़ाना इस टोपी को पहनते हैं.”






आशीष सिंह के इस ट्वीट के बाद ट्विटर पर लोग अक्षय के इस हमशक्ल की चर्चा करने लगे. कार्तिक हेगड़े नाम के एक यूज़र ने लिखा, “क्या ये अक्षय कुमार हैं.”






एक और यूज़र ने कमेंट किया, “वैसे ये भाईसाहब सुनील गवस्कर के फैन कम और अक्षय कुमार का बुढापा ज़्यादा लग रहे हैं.”






एक अन्य ट्विटर यूज़र ने लिखा, "मैंने यकीन करने के लिए इस फोटो को ज़ूम किया ताकि समझ सकूं कि कहीं किसी ने इस तस्वीर पर फोटोशॉप करके अक्षय कुमार का चेहरा तो नहीं लगा दिया."