Mission Raniganj: अक्षय कुमार इन दिनों फिल्म मिशन रानीगंज: द ग्रेट भारत रेस्क्यू को लेकर चर्चा में बने हैं. फिल्म 6 अक्टूबर को रिलीज होगी. इस फिल्म से सेंसर बोर्ड बहुत खुश नजर आया है. फिल्म को U/A सर्टिफिकेट मिला है. 


मिशनरानी गंज की हुई तारीफ


टाइम्स ऑफ इंडिया ने सोर्स के हवाले से लिखा, CBFC के मेंबर्स को फिल्म इतनी पसंद आई कि उन्होंने इसे स्टैंडिंग ओवेशन दिया है. CBFC के मेंबर्स रियल लाइफ स्टोरी को पर्दे पर देखकर काफी इफेक्ट हुए. उन्होंने फिल्म की तारीफ की. उन्होंने इसे इमोशनल और इंस्पायरिंग फिल्म बताया.


ये एक्टर्स फिल्म में आएंगे नजर


बता दें कि ये फिल्म रियल लाइफ हीरो जसवंत सिंह गिल पर बेस्ड है. अक्षय फिल्म में जसवंत सिंह गिल के रोल में हैं. फिल्म में एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा फीमेल लीड रोल में हैं.  इस फिल्म में रवि किशन, कुमुद मिश्रा, जमील खान जैसे एक्टर्स नजर आए. फिल्म को टीनू सुरेश देसाई ने डायरेक्ट किया है. मिशन रानीगंज से पहले अक्षय और टीनू सुरेश ने फिल्म रुस्तम में साथ काम किया था. इस फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिला था.


बता दें कि अक्षय को पिछली बार फिल्म OMG 2 देखा गया था. ये फिल्म सेक्स एजुकेशन पर बेस्ड थी. इस फिल्म को सेंसर बोर्ड ने A सर्टिफिकेट दिया था. साथ ही 27 कट्स भी सुझाए थे. फिल्म को क्रिटिकली अच्छे रिव्यूज मिले थे. इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी भी अहम भूमिका में थे. पंकज की एक्टिंग के फैंस मुरीद हो गए थे. अब फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. फिल्म 8 अक्टूबर से स्ट्रीम होगी.


इन फिल्मों में दिखेंगे अक्षय कुमार


अक्षय के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो उनके पास बड़े मियां छोटे मिया, सिंघम अगेन,स्काई फोर्स,वेलकम जैसी फिल्में हैं.


ये भी पढ़ें- 'मेरा माही...', Dhoni के साथ Ranveer Singh का फैन मोमेंट, पहले Kiss किया, फिर बोल पड़े- मेरे Hero, बिग ब्रदर, Legend!