Mission Raniganj Trailer Out: अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'मिशन रानीगंज: द ग्रेट भारत रेस्क्यू' का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. ये फिल्म रियल लाइफ हीरो जसवंत सिंह गिल की लाइफ पर बेस्ड है और फिल्म में अक्षय कुमार ने जसवंत गिल का किरदार निभाया है. वहीं फिल्म को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट के बीच मेकर्स ने आज 'मिशन रानीगंज: द ग्रेट भारत रेस्क्यू' का दमदार ट्रेलर रिलीज कर दिया. फिल्म का ट्रेलर इमोशंस, ड्रामा, इंस्पिरेशन, साहस और दमदार म्यूजिक की एक रोलर-कोस्टर राइड है जो कलाकारों के शानदार प्रदर्शन के साथ खूबसूरती से एक साथ बुना गया है.
'मिशन रानीगंज: द ग्रेट भारत रेस्क्यू' का ट्रेलर रौंगटे खड़े कर देने वाला है
'मिशन रानीगंज: द ग्रेट भारत रेस्क्यू' के ट्रेलर को ऑडियंस से भरपूर प्यार मिल रहा है और उसके व्यूज बढ़ते जा रहे हैं. गौरतलब है कि ट्रेलर के 24 घंटे के रिलीज के अंदर-अंदर सोशल मीडिया पर मिशनरानी गंजट्रेलर ट्रेंडिंग हो रहा है. बता दें कि फिल्म एक रियल लाइफ हीरो , जसवंत गिल की रियल लाइफ स्टोरी पर बेस्ड है. उन्होंने नवंबर 1989 में समय के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी, जब उन्हें रानीगंज में बाढ़ वाली कोयला खदान में फंसे खनिकों को बचाया था. ट्रेलर में रेस्यू ऑपरेशन की झलकियां दिखाई गई है और इसने सभी के रोंगटे खड़े कर दिए हैं.
फैंस इस ट्रेलर की जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक ट्विटर यूजर ने लिखा, 'अक्षय एक दमदार रोंगटे खड़े कर देने वाले ट्रेलर के साथ वापस आ गए हैं.'
वहीं फिल्म के सब्जेक्ट पर बात करते हुए एक फैन ने लिखा, 'फिल्म का टाइटल #MissionRaniganj, रोमांच और रहस्य की भावना पैदा करता है, जो किसी अन्य फिल्म से बेहतर है.'
एक फैन ने ट्रेलर को अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया और लिखा, '"#MissionRaniganj का ट्रेलर एक ऐसी कहानी दिखाता है जिसे सुनने की ज़रूरत है. यह एक ऐसी फिल्म है जो आपको मिले जुले इमोशन्स के साथ छोड़ देगी.'
जसवंत गिल के किरदार में अक्षय कुमार की परफॉर्मेंस है दमदार
फिल्म में अक्षय कुमार जसवंत गिल के किरदार में नजर आ रहे है और परिणीति चोपड़ा उनकी पत्नी के रोल में हैंअक्षय कुमार अपने फैंस को प्रभावित करने से कभी नहीं चूकते और इस फिल्म में एक बार वह बेहद दमदार परफॉरमेंस देते नजर आएंगे. फिल्म में उनका लुक लोगों को बहुत पसंद आ रहा है. ट्रेलर के एंड में जब वह भगवान से प्रार्थना करते दिखाई देते है तो सिहरन होने लगती है.
फिल्म की सपोर्टिंग कास्ट है दमदार
फिल्म की सपोर्टिंग कास्ट भी शानदार है. जिसमे कुमुद मिश्रा, राजेश शर्मा, पवन मल्होत्रा, रवि किशन जैसे कुछ नाम शामिल हैं. यह सभी कलाकार हमेशा से अपनी अदाकारी के लिए जाने जाते है और इस फिल्म में भी यह पूरी तरह से अपनी धांसू परफॉर्मेंस देते हुए नजर आ रहे हैं. ट्रेलर में कई दिल दहला देने वाले सीन्स है जब खनिक खदान के अंदर फंसे हुए हैं, अपनी जान बचाने के लिए खनिकों की लाचारी और अक्षय कुमार के पानी के नीचे के शॉट्स रूह कंपा देते हैं.
धांसू ट्रेलर ने फिल्म को लेकर फैंस में बढ़ाई एक्साइटमेंट
ट्रेलर ने एक बेहतरीन सिनेमेटोग्राफी के साथ साथ पर्फेक्ट्ली ब्लेंडेड बैकग्राउंड स्कोर का वादा किया है. ट्रेलर देखकर फैंस के बीच फिल्म को सिनेमाघरों में देखने की एक्साइटमेंट भी बढ़ गयी हैकुल मिलाकर, यह फिल्म प्रतिभाशाली कलाकारों के साथ एक काफी बड़े सेटअप पर बनायी गयी है जिसे मिस नहीं किया जा सकता है.
कब रिलीज होगी 'मिशन रानीगंज: द ग्रेट भारत रेस्क्यू'?
फिल्म को टीनू सुरेश देसाई ने डायरेक्ट किया है. इस से पहले उन्होंने अक्षय के साथ फिल्म 'रुस्तम' बनायीं थी जो ऑडियंस को बेहद पसंद आयी थी. फिल्म 'मिशन रानीगंज' को पूजा एंटरटेनमेंट प्रेजेंट कर रही है और इसको वाशु भगनानी, जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख, अजय कपूर ने प्रोड्यूस किया है. ये फिल्म 6 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
ये भी पढ़े: International Emmy Awards 2023: शेफाली शाह, जिम सरभ और वीर दास एमी अवॉर्ड्स के लिए हुए नॉमिनेट