Akshay Kumar की मां Aruna Bhatia आईसीयू में एडमिट, इंग्लैंड में शूटिंग कर रहे एक्टर पहुंचे मुंबई
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अपनी मां अरुणा भाटिया (Aruna Bhatia) के काफी करीब हैं, लिहाजा जैसे ही उन्हें खबर मिली कि उनकी मां बीमार हैं तो वो तुरंत शूटिंग से ब्रेक लेकर सोमवार सुबह मुंबई पहुंचे.
![Akshay Kumar की मां Aruna Bhatia आईसीयू में एडमिट, इंग्लैंड में शूटिंग कर रहे एक्टर पहुंचे मुंबई Akshay Kumar mother Aruna Bhatia admitted in ICU, actors flies back from england to Mumbai ANN Akshay Kumar की मां Aruna Bhatia आईसीयू में एडमिट, इंग्लैंड में शूटिंग कर रहे एक्टर पहुंचे मुंबई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/06/27a20f80463e3a75be47673c7095ad4c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Akshay Kumar mother Aruna Bhatia admitted In Hospital: मुम्बई : अभिनेता अक्षय कुमार की मां अरुणा भाटिया गंभीर रूप से बीमार हैं और इस वक्त उन्हें मुम्बई के पवई स्थित हीरानंदानी अस्पताल में दाखिल कराया गया है. अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती मां की देखभाल के लिए अक्षय कुमार आज तड़के लंदन से मुम्बई पहुंचे. उल्लेखनीय है कि अक्षय कुमार पिछले कु़छ हफ्तों से लंदन में अपनी आगामी फिल्म 'सिंड्रेला' की शूटिंग में व्यस्त थे, मगर जैसे ही उन्हें अस्पताल में भर्ती अपनी मां के चिंताजनक हालत में होने का पता चला, अक्षय कुमार फौरन फ्लाइट से मुम्बई लौट आए.
मां की बीमारी के चलते लंदन में 'सिंड्रेला की शूटिंग छोड़कर मुम्बई लौटने की खबर की पुष्टि करते हुए एक विश्वस्त सूत्र ने एबीपी न्यूज को बताया, "अपनी बीमार मां की देखभाल करने के लिए अक्षय कुमार ने 'सिंड्रेला' के निर्माता वाशु भागनानी से विशेष तौर पर इजाजत ली है. सूत्र ने आगे बताया कि अक्षय कुमार ने उनकी गैर-मौजूदगी में उनके बगैर वाले फिल्म के हिस्सों को फिल्मांकन को जारी रखने की भी बात कही है."
उल्लेखनीय है कि कुछ महीने पहले 'राम सेतु' की शूटिंग की के दौरान अक्षय कुमार जब कोरोना संक्रमण का शिकार हो गये थे, तो उन्हें पवई के इसी हीरानंदानी अस्पताल में ही दाखिल कराया गया था.
ये भी पढ़ेंः Bell Bottom Box Office: 'रूही' को पीछे छोड़ साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनने के करीब 'बेल बॉटम'
ये भी पढ़ेंः Akshay Kumar अगले 2 महीने गुजरात में गुजारेंगे, शुरू करने वाले हैं Ram Setu की शूटिंग
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)