डिंपल कपाड़िया ने इटली की सड़कों पर किया डांस, अक्षय कुमार ने शेयर किया ये VIDEO
अभिनेता अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर अपनी सास का एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें डिंपल कपाड़िया अपनी डेब्यू फिल्म 'बॉबी' के गाने पर इटली की सड़कों पर डांस करती दिखाई दे रही हैं.
![डिंपल कपाड़िया ने इटली की सड़कों पर किया डांस, अक्षय कुमार ने शेयर किया ये VIDEO akshay kumar mother in law dimple kapadia viral video dancing on italy street डिंपल कपाड़िया ने इटली की सड़कों पर किया डांस, अक्षय कुमार ने शेयर किया ये VIDEO](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/10/11141643/ak.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार इन दिनों आने वाली फिल्म 'हाउसफुल 4' की शूटिंग पूरी कर के बाद अपने परिवार के साथ इटली में गुड टाइम स्पेंड कर रहे हैं. अपने वैकेशन के अप्डेट्स अक्षय कुमार सोशल मीडिया पर फैंस के साथ साझा कर रहे हैं. इसी के बीच उन्होंने एक ऐसा वीडियो शेयर किया है जो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गया है. ये वीडियो है अक्षय कुमार की सास और अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया का.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि डिंपल कपाड़िया अपनी बॉलीवुड डेब्यू फिल्म 'बॉबी' के गाने की धुन पर काफी मस्त होकर झूमती दिखाई दे रही हैं. इटली में छुट्टियां मनाने गई डिंपल ने वहां एक सकड़ पर अपनी डेब्यू फिल्म 'बॉबी' के गाने की धुन सुनी जिसके बाद वो खुद को रोक नहीं पाईं और वहां डांस करने लगीं. उनके फैंस को उनका ये अंदाज काफी पसंद आ रहा है.
सोशल मीडिया पर डिंपल के इस वीडियो को काफी पंसद किया जा रहा है साथ ही यूजर्स इसे काफी शेयर भी कर रहे हैं. डिंपल के इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए अक्षय कुमान ने लिखा, "जब आप इटली के एक छोटे शहर में सड़कों पर घूम रहो हो और एक म्यूजिशियन बॉबी फिल्म का गाना बजा रहा हो! लाइफ बहुत ही सुंदर संयोग से भरी हुई है."
बता दें कि इस वीडियो को अक्षय कुमार की पत्नी और डिंपल कपाड़िया की बेटी ट्विंकल खन्ना ने अपने अकाउंट से भी शेयर किया है. अक्षय कुमार की बात करें तो वो पिछले दिनो जैसलमेर में 'हाउसफुल 4' की शूटिंग कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने अपने कई सारे वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए थे.
फिल्म के सेट पर भी अक्षय कुमार काफी मस्ती करते दिखाई देते थे. आपको बता दें कि हाउसफुल 4 के अलावा अक्षय की अगली फिल्म '2.0' है. इस फिल्म में वो रजनीकांत के साथ काम करते हुए नजर आएंगे. फिल्म में वे निगेटिव रोल में हैं. फिल्म 24 नवंबर को रिलीज होगी.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)