Akshay Kumar ने लाइव शो में किया ऐसा स्टंट, Mouni Roy की निकल गई चींख! वीडियो देख फटी रह जाएंगी आंखें
The Entertainers Tour: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने विदेश में लाइव शो के दौरान मौनी रॉय के साथ खतरनाक स्टंट किया है, जिसका वीडियो सामने आया है.

The Entertainers Tour: बॉलीवुड के खिलाड़ी यानी अक्षय कुमार फिल्मों में अपने खतरनाक स्टंट और एक्शन को लेकर चर्चा में रहते हैं. अब उन्होंने रियल लाइफ में मौनी रॉय के साथ ऐसा कारनामा कर दिया है, जिसे देखकर आपकी आंखें फटी रह जाएंगी. मौनी रॉय ने सोशल मीडिया पर 'द एंटरटेनर्स टूर' के दौरान का एक वीडियो शेयर किया है, जो आग की तरह वायरल हो रहा है.
अक्षय कुमार ने मौनी संग किया ये कारनामा
मौनी रॉय ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 'द एंटरटेनर्स टूर' का एक वीडियो पोस्ट किया है, जो खूब सुर्खियां बटोर रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि ऑरलैंडो में लाइव परफॉर्मेंस शो के दौरान अक्षय कुमार हारनेस के सहारे उल्टा लटककर नीचे आते हैं और क्राउड के बीच से मौनी रॉय को ऊपर उठा लेते हैं. वह मौनी रॉय के दोनों हाथों को अपने हाथों से पकड़कर ऊपर बहुत ऊंचाई तक लेकर चले जाते हैं. इसके बाद एक्टर मौनी रॉय को स्टेज पर उतार देते हैं और खुद भी नीचे आ जाते हैं.
View this post on Instagram
मौनी रॉय ने लिखा ये कैप्शन
इस वीडियो को पोस्ट करते हुए मौनी रॉय ने कैप्शन में लिखा, 'स्टेज, एड्रेनलिन, मैडनेस, म्यूजिक, लाइट्स ये मैजिक है, जो मुझे बहुत पसंद आया. इस प्यार के लिए ऑरलैंडो को धन्यवाद. अपनी टीम के लिए आभारी हूं, जिसने प्यार दिया और मुझ पर भरोसा किया. सहयोगी परफॉर्मर्स को शुक्रिया, जो अब मेरे दोस्त बन गए हैं. मैं इस खास पल को हमेशा संजोकर रखूंगी. सिर्फ प्यार'.
अक्षय कुमार और मौनी रॉय की फिल्में
वर्क फ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार की पिछली फिल्म फिल्म सेल्फी रिलीज हुई थी, जो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई. अब अक्षय कुमार 'कैप्सूल गिल' और 'बडे़ मियां छोटे मियां' जैसी मूवीज में नजर आएंगे, जो एक के बाद एक सिनेमाघरों दस्तक देगी. वहीं, मौनी रॉय पिछली बार फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आई थीं. अब फैंस बेसब्री से उनकी नई फिल्म का इंतजार कर रहे हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

