नई दिल्ली: अक्षय कुमार की फिल्म ‘पैडमैन’ बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई कर रही है. कामकाजी दिनों में लोग इसे देखने सिनेमाहॉल तक पहुंच रहे हैं. सैनेटरी पैड और पीरियड जैसे ऑफबीट सब्जेक्ट पर बनी इस फिल्म को समीक्षकों ने अच्छा बताया है और साथ ही सोशल मीडिया पर दर्शकों की तरफ से भी सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है. इस फिल्म ने रिलीज के छठें दिन यानि बुधवार को 7.05 करोड़ की कमाई की. इसके साथ ही घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 6 दिनों में इस फिल्म की कमाई 59.09 करोड़ हो गई है. मार्केट एनालिस्ट  तरन आदर्श ने कमाई के आंकड़ों को जारी किया है.





‘पैडमैन’ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल 2750 स्क्रीन पर रिलीज हुई है. अक्षय कुमार सहित पैडमैन की पूरी स्टारकास्ट इस कमाई से बहुत खुश है. कल वैलेंटाइन डे पर अपने फैंस को अक्षय ने खास मैसेज दिया है. उन्होंने लिखा है कि ‘इस वैलेंटाइन आपकी ज़िंदगी में जो महिलाएँ हैं उनके लिए आप कैंडी, चॉकलेट और फूलों के साथ पैड देना ना भूलें.’


ऐसा कहा जा रहा है कि ये फिल्म इस वीकेंड भी अच्छी कमाई कर रही है. इस शुक्रवार सिद्धार्थ मल्होत्रा और मनोज वाजपेयी की फिल्म 'अय्यारी' भी रिलीज हो रही है. 'अय्यारी' भी 'पैडमैन' के साथ 25 जनवरी रिलीज होने वाली थी लेकिन जैसे ही 'पद्मावत' की घोषणा हुई इस फिल्म की रिलीज डेट टल गई और तब से कई बार टल चुकी है. अब ये फिल्म फाइनली कल रिलीज हो रही है. देखना ये है कि 'पैडमैन' की टक्कर में ये फिल्म चल पाती है या नहीं.





'पैडमैन' फिल्म तमिलनाडु के रहने वाले अरूणाचलम मुरूगनाथम के ऊपर बनी है जिन्होंने सैनिटरी पैड बनाने वाली मशीन का आविष्कार किया. इनकी कहानी को अक्षय की पत्नी ट्विंकल खन्ना ने अपनी किताब में लिखी उसके बाद इस पर फिल्म बनाने के लिए उन्हें राजी किया. यहां पढ़ें असली पैडमैन की पूरी कहानी


इसमें अक्षय कुमार, सोनम कपूर और राधिका आप्टे मुख्य भूमिका में हैं. इस फिल्म को एबीपी न्यूज़ ने चार स्टार देते हुए लिखा है, ”सैनेटरी पैड और पीरियड जैसे मुद्दे पर तो लोग बात तक नहीं करना चाहते. अबतक हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक किसी भी बड़े स्टार ने इस विषय पर फिल्म बनाने की बात सोची तक नहीं लेकिन ये हिम्मत अक्षय कुमार ने दिखाई. पिछले साल इसी विषय पर ‘फुल्लू’ फिल्म आई थी लेकिन शायद ही आपने उस बारे में सुना भी हो. ‘पैडमैन’ देखने के बाद ये कहा जा सकता कि ये फिल्म गेम चेंजर भी साबित होने वाली है क्योंकि इसके बाद पीरियड्स और सैनेटरी पैड जैसे शब्दों को लेकर लोगों की राय बदलने वाली है. पढें पूरा रिव्यू- इंटरटेनिंग है अक्षय कुमार की ‘पैडमैन’, देखने के बाद पीरियड को लेकर बदलेगा समाज का नज़रिया