Toilet Ek Prem Katha Unknown Facts: साल 2017 के जून, जुलाई और अगस्त में कुछ ऐसी फिल्में आईं जिसमें बाजी अक्षय कुमार मार ले गए. जून में सलमान खान की फिल्म, जुलाई में रणबीर कपूर की फिल्म और अगस्त में शाहरुख खान की फिल्म आई लेकिन बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार की फिल्म 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' छा गई थी. अक्षय कुमार की इस फिल्म ने लोगों का दिल जीता और बॉक्स ऑफिस पर भी कमाल किया था.
अक्षय कुमार की फिल्म 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई थी. फिल्म का थीम लोगों को पसंद आया और इसने अक्षय के करियर को एक ग्रोथ भी दी थी. 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' की कमाई कितनी हुई और फिल्म से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से भी हैं, चलिए उनके बारे में बताते हैं.
'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' की रिलीज को 7 साल पूरे
11 अगस्त 2017 को फिल्म 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' रिलीज हुई थी. फिल्म का निर्देशन श्री नारायण सिंह ने किया था और इसे प्रोड्यूसर प्रेरणा अरोड़ा, नीरज पांडे, अर्जुन एन कपूर, शीतल भाटिया और अरुण भाटिया ने किया था. वहीं फिल्म में अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर के अलावा अनुपम खेर, देव्येंदु, सुधीर पांडे, सना खान जैसे कलाकार नजर आए थे.
'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर के करियर की लाजवाब फिल्म थी. इस फिल्म को पब्लिक का खूब प्यार मिला था. Sacnilk के मुताबिक, फिल्म 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' का बजट 18 करोड़ था जबकि वर्ल्डवाइड फिल्म ने 316.97 करोड़ का कलेक्शन किया था. फिल्म ने चाइना में भी खूब कमाई की थी.
'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' से जुड़े दिलचस्प किस्से
फिल्म 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' को कई बार आपने देखा होगा लेकिन इससे जुड़ी कुछ बातें शायद ही आपको पता हों. फिल्म से जुड़े किस्से यहां आपको आईएमडीबी के अनुसार बता रहे हैं जो काफी दिलचस्प हैं.
1.'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' मध्य प्रदेश के बेतुल की अनीता बाई नर्रे के जीवन पर आधारित है जिसे अपने ससुराल में टॉयलेट बनवाने के लिए संघर्ष करना पड़ा था.
2.'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' ने उस साल रिलीज हुई सलमान खान की 'ट्यूबलाइट', रणबीर कपूर की 'जग्गा जासूस' और शाहरुख खान की 'जब हेरी मेट सेजल' जैसे बड़े स्टार्स की फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह मात दी थी.
3.'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' अक्षय कुमार की अनुपम खेर के साथ 20वीं फिल्म थी. इन्होंने साथ में ढेरों फिल्में की हैं और ज्यादातर सफल रही हैं.
4.फिल्म बनाने के पहले टीम ने भारत के तमाम गांवों में एक सर्वे किया और उसमें रिजल्ट आया कि लगभग 40 परसेंट जनता के घर 2017 तक टॉयलेट्स नहीं थे.
5.'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' के साथ विद्यु जामवाल की 'क्रैक' रिलीज होनी थी लेकिन उस फिल्म के ट्रेलर को मिले रिस्पॉन्स को देखकर 'क्रैक' के मेकर्स ने डेट बदल ली थी.
यह भी पढ़ें: कैटरीना कैफ के लिए 'बेस्ट देवर' हैं सनी कौशल, 'फिर आई हसीन दिलरुबा' देखकर दिया शॉकिंग रिएक्शन