Akshay Kumar Movies Box Office 2025: अक्षय कुमार के लिए पिछले कुछ साल खास अच्छे नहीं रहे हैं. उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो रही हैं. उनकी लगातार चार फिल्में फ्लॉप रही हैं. इसमें खेल खेल में, सरफिरा, बड़े मियां छोटे मियां और मिशन रानीगंज शामिल हैं. इससे पहले उनकी सेल्फी डिजास्टर थी. रक्षाबंधन, सम्राट पृथ्वीराज चौहान और बच्चन पांडे भी फ्लॉप रही है.
अब साल 2025 उनके लिए कैसा रहेगा इसे लेकर चर्चा है. उनकी साल 2025 की पहली फिल्म स्काई फोर्स 24 जनवरी को रिलीज हो रही है. उनकी जॉली एलएलबी 3, हाउसफुल 5 और Shankara इसी साल रिलीज होनी है. ऐसे में आइए जानते हैं कि क्या इस साल अक्षय कुमार को फ्लॉप फिल्मों से छुटकारा मिलेगाया नहीं.
कैसा रहेगा अक्षय कुमार के लिए 2025?
डीएनए इंडिया के मुताबिक, सेलिब्रिटी एस्ट्रोलॉजर भाविक संघवी ने कहा, '2025 अक्षय कुमार का साल है. इस साल उनका सिर घी में और पैर कढ़ाई में होने वाले हैं. उनकी इस साल की पहली फिल्म जो जनवरी में ही रिलीज होने वाली है उसे काफी सराहना भी मिलेगी और वैसे भी मैडॉक फिल्म्स का अच्छा दौर चल रहा है तो अक्षय को इसका भी फायदा मिलेगा. इसके अलावा अप्रैल में आने वाली जॉली एलएलबी 3 भी जबरदस्त बिजनेस करेगी. अक्षय कुमार और अरशद वारसी का कॉम्बिनेशन लोगों को पसंद आने वाला है.'
आगे उन्होंने कहा, 'इसके बाद जून में आने वाली हाउसफुल 5 वैसे तो मल्टीस्टारर फिल्म हैं. लेकिन अक्षय कुमार उसके फेस रहेंगे और फिल्म सक्सेस लेकर आएगी. अक्षय को जो लोग नीचे खींच रहे थे और बोल रहे थे कि उनका दौर खत्म हो गया है. मुझे लगता है कि अक्षय कुमार एक बार फिर से धमाकेदार वापसी करेंगे.'
बता दें कि स्काई फोर्स में सारा अली खान फीमेल लीड में हैं. वीर पहाड़िया, जो कि सारा अली खान के एक्स बॉयफ्रेंड हैं वो बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं.