Akshay kumar: मुंबई को मायानगरी सिर्फ इसलिए नहीं कहते कि ये भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी उद्योग नगरी है. बल्कि, इसलिए भी कहते हैं क्योंकि यहां आने वाले ज्यादातर लोग बड़े-बड़े सपने लेकर आते हैं. यहां की माया और चकाचौंध देखकर लोग यहां के हो जाना चाहते हैं. 80's के दौर में एक लड़का भी कुछ करने के इरादे से आया लेकिन उसका लक्ष्य निर्धारित नहीं था. फिल्म इंडस्ट्री में उसने कई छोटे-मोटे काम सिर्फ सर्वाइव करने के लिए किए. उसने कभी नहीं सोचा था कि एक दिन वो बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स की लिस्ट में शामिल हो सकता है.
जी हां, हम बात राजीव भाटिया की कर रहे हैं जिन्हें लोग अक्षय कुमार के नाम से जानते हैं. अक्षय कुमार फिल्म इंडस्ट्री में 'खिलाड़ी कुमार' भी कहे जाते हैं. कभी लाइटमैन का काम करने वाले अक्षय कुमार कैसे बने फिल्म इंडस्ट्री के इतने बड़े सितारे? कुछ रुपये मुंबई लेकर आए और आज अरबों के मालिक हैं, ये सब कैसे हुआ? चलिए आपको अक्षय कुमार के संघर्ष की कहानी बताते हैं.
अक्षय कुमार का फैमिली बैकग्राउंड
9 सितंबर 1967 को अमृतसर में राजीव भाटिया का जन्म पंजाबी हिंदू फैमिली में हुआ. राजीव भाटिया ने फिल्मों में आने के बाद अपना नाम अक्षय कुमार कर लिया था. अक्षय के पिता हरी ओम भाटिया एक आर्मी ऑफिसर थे लेकिन बाद में रिटायर्ड होकर अकाउंटेंट बन गए थे. जबकि अक्षय की मां अरुणा भाटिया थीं. अक्षय की एक बड़ी बहन अलका भाटिया हैं. अक्षय अपनी फैमिली में छोटे हैं इसलिए सबके लाडले रहे हैं लेकिन उनका मन पढ़ाई में नहीं लगता था.
अक्षय का मन स्पोर्ट्स की तरफ भागता था और उनके पिता ने हमेशा उनका साथ दिया. अनुपम खेर के शो में अक्षय ने इस बारे में कहा कि उनके पिता बहुत पढ़े लिखे थे लेकिन उन्होंने उसका प्रेशर अक्षय पर नहीं डाला. अक्षय ने किसी तरह 12वीं तक पढ़ाई की और इसके बाद काफी सुनने और समझने के बाद उनके पिता ने अक्षय को बैंकॉक कुछ बनने के लिए भेज दिया.
बैंकॉक से मुंबई तक अक्षय कुमार का संघर्ष
अक्षय कुमार एक मिडिल क्लास फैमिली से बिलॉन्ग करते हैं और उन्हें बैंकॉक भी उनके पिता ने इधर-उधर से पैसे लेकर भेजा था. यहां सर्वाइव करने के लिए अक्षय ने होटल में वेटर का काम किया और उसी होटल के सर्वेंट क्वाटर में वे कुछ लड़कों के साथ रहा करते थे. अनुपम खेर के शो में अक्षय ने अपने संघर्ष की कहानी बताई थी. नौकरी के साथ अक्षय मार्शल आर्ट्स, थाई किक बॉक्सिंग जैसे कई टेक्निक सीखा करते थे.
करीब 4-5 सालों के बाद अक्षय बांग्लादेश के ढाका आ गए जहां उन्होंने कुछ समय काम किया. इसके बाद कोलकाता में भी कुछ समय रहकर काम किया. एएनआई को दिए एक इंटरव्यू में अक्षय ने बताया था कि दिल्ली के चांदनी चौक में वो एक कमरे में 24 लोगों के साथ रहते थे. उन दिनों काम करके पैसे कमाना उनका लक्ष्य था, इसके लिए उन्हें कड़ी मेहनत करनी होती थी. इस इंटरव्यू में अक्षय ने ये भी बताया कि कभी-कभी उन्हें भूखा भी सोना पड़ता था.
इसके बाद किसी ने बताया कि चांदनी चौक से मुंबई के मोहम्मद अली रोड के आस-पास कुंदन की ज्वैलरी बेचो उसमें खूब पैसा है. अनुपम खेर के शो में अक्षय ने बताया था कि उनका कोई लक्ष्य नहीं था बस उन्हें सर्वाइव करना था. इसलिए जो काम उनके हाथ आता गया वो करते गए. मुंबई में आने के बाद उन्हें एक काम मिला जिसमें लड़कियों के साथ फोटो शूट कराना होता जिसके उन्हें कुछ रुपये मिलते थे अक्षय ने ये काम भी किया.
अक्षय कुमार की पहली फिल्म
फिल्म इंडस्ट्री के पॉपुलर फोटोग्राफर जयेश सेठ के यहां 18 महीने काम करने के बाद अक्षय का पहला पोर्टफोलियो किया गया. साल 1988 में फिल्म आज में अक्षय को छोटा सा रोल मिला. इसके बाद साल 1991 में राज एन सिप्पी ने अक्षय को पहला मौका फिल्म सौगंध में दिया. उसी साल अक्षय की दूसरी फिल्म डांसर भी आई लेकिन दोनों खास कमाल नहीं दिखा पाईं. उस दौर में अक्षय की बैक टू बैक 11 फिल्में 2 से 3 सालों में फ्लॉप हुईं और अक्षय को लगा कि उनका यहां कुछ नहीं हो सकता.
एएनआई को दिए इंटरव्यू में अक्षय ने बताया कि वो कुछ और काम करने की तैयारी कर चुके थे लेकिन उससे पहले उन्होंने 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी' और 'मोहरा' जैसी फिल्मों को साइन कर चुके थे तो उन्हें पूरा करना था. अक्षय की ये दोनों फिल्में साल 1994 में रिलीज हुईं और दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुईं. इसके बाद अक्षय को काम भी मिला और अवॉर्ड्स भी मिले.
अक्षय कुमार की लाजवाब फिल्में
'तू खिलाड़ी मैं अनाड़ी' और 'मोहरा' के हिट होने के बाद अक्षय ने कई हिट फिल्में भी दीं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्षय ने अभी तक 200 के आस-पास फिल्में की हैं. उनकी हिट फिल्मों में 'खिलाड़ियों का खिलाड़ी', 'सुहाग', 'दिल तो पागल है', 'अजनबी', 'मुझसे शादी करोगी', 'खिलाड़ी', 'एतराज', 'खिलाड़ी 786', 'एयरलिफ्ट', 'राउडी राठौड़', 'गुड न्यूज', 'गरम मसाला', 'हेरा फेरी' 'फिर हेरा फेरी' जैसी तमाम फिल्में शामिल हैं. अक्षय कुमार अब भी फिल्मों में एक्टिव हैं और इन सालों में उन्होंने रोमांटिक, एक्शन और कॉमेडी एक्टर के तौर पर काम किया है.
अक्षय कुमार की नेटवर्थ
अक्षय कुमार बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर हैं वो जितनी अच्छी कॉमेडी करते हैं उतने ही जबरदस्त एक्शन सीन भी करते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्षय कुमार एक फिल्म के लिए 30 से 40 करोड़ रुपये फीस लेते हैं. इसके साथ ही उनकी कमाई विज्ञापन और प्रोडक्शन हाउस से होती है.
फॉर्ब्स इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, अक्षय कुमार की नेटवर्थ 2500 करोड़ रुपये है. अक्षय के पास कई लग्जरी कारें हैं, मुंबई में एक आलीशान बंगला है और कुछ और प्रॉपर्टी अक्षय कुमार ने खरीदी हैं. अक्षय कुमार रिएलिटी शोज में जाने के भी अच्छे खासे पैसे वसूलते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्षय कुमार की सालाना कमाई 200 से 300 करोड़ के आस-पास है.
अक्षय कुमार की पर्सनल लाइफ
फिल्मों में काम करने के दौरान अक्षय कुमार का नाम आयशा जुल्का, शिल्पा शेट्टी और रवीना टंडन के साथ जुड़ा है. इनमें से कुछ के साथ सीरियल रिलेशनशिप था, ऐसी भी उस दौर में खबरें थीं. साल 2001 में अक्षय ने राजेश खन्ना की बेटी ट्विंकल खन्ना से शादी कर ली. ट्विंकल-अक्षय के दो बच्चे आरव और नतारा है.
यह भी पढ़ें: Tv Actors Education: किसी ने किया होटल मैनजमेंट तो कोई है ग्रेजुएट, जानें कितने पढ़े-लिखे हैं टीवी के ये स्टार्स