Birthday Special Akshay Kumar: एक वेटर से बने खिलाड़ी कुमार, सालाना Akshay Kumar कमाते हैं इतने करोड़ रुपए, जानिए इनकम
खिलाड़ी कुमार कहें या सुपर स्टार, अक्षय कुमार एक ऐसे अभिनेता हैं जिन्होंने बॉलीवुड में वो मुकाम हासिल किया है जिसको पाने का हर कोई ख्वाब सजाता है, अक्षय कुमार करोड़ो रुपए की प्रॉपर्टी के मालिक हैं.
![Birthday Special Akshay Kumar: एक वेटर से बने खिलाड़ी कुमार, सालाना Akshay Kumar कमाते हैं इतने करोड़ रुपए, जानिए इनकम Akshay kumar net worth income birthday special Birthday Special Akshay Kumar: एक वेटर से बने खिलाड़ी कुमार, सालाना Akshay Kumar कमाते हैं इतने करोड़ रुपए, जानिए इनकम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/06/9572088d96fe6bbef68b9a75f9ef3319_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
खिलाड़ी कुमार कहें या सुपर स्टार, अक्षय कुमार (Akshay Kumar) एक ऐसे अभिनेता हैं जिन्होंने बॉलीवुड में वो मुकाम हासिल किया है जिसको पाने का हर कोई ख्वाब सजाता है. आपको जानकर हैरानी होगी की शुरुआती दिनों में उन्होंने वेटर तक का काम किया लेकिन आज वो करोड़ों की प्रॉपर्टी के मालिक बन गए हैं.
वेटर से बने 'खिलाड़ी कुमार'
अक्षय कुमार का जन्म 9 सितंबर को पंजाब के अमृतसर में हुआ लेकिन उनका बचपन दिल्ली में बीता. उनका असली नाम राजीव हरिओम भाटिया है. शुरुआती पढ़ाई के बाद अक्षय कुमार बेकॉक चले गए जहां वो मार्शल आर्ट सीखने लगे. इस दौरान उन्होंने खर्चा चलाने के लिए वेटर तक का काम किया. इसी दौरान उनकी मुलाकात फिल्माकर प्रमोद चक्रवर्ती से हुई, जिन्होंने उन्हें दीदार फिल्म का ऑफर किया. अक्षय कुमार ने साल 1991 फिल्म सौगंध से बॉलीवुड में डेब्यू किया. इसके बाद उन्होने अब्बास मस्तान की फिल्म खिलाड़ी में काम किया ये फिल्म उनके करियर की सुपरहिट फिल्म साबित हुई, जिसके बाद अक्षय कुमार को खिलाड़ी कुमार कहा जाने लगा. अक्षय ने खिलाड़ियों के खिलाड़ी, सबसे बड़ा खिलाड़ी, मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी जैसी सुपरहिट फिल्में की.
अक्षय कुमार नेट वर्थ
अक्षय कुमार ने मायानगरी में अपनी मेहनत से नाम कमाया है. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो अक्षय कुमार की कुल संपत्ति लगभग 273 मिलियन डॉलर आंकी गई है, जो भारतीय मुद्रा में लगभग 2000 करोड़ रुपये है. उनकी ज्यादातर कमाई ब्रांड एंडोर्समेंट से आती है. वो हर एंडोर्समेंट के लिए 6 करोड़ रुपय चार्ज करते हैं.
फिल्मों के प्रॉफिट से भी करते हैं कमाई
अक्षय कुमार न सिर्फ बतौर एक्टर कमाई करते हैं बल्कि फिल्म के प्रॉफिट का भी बड़ा हिस्सा लेते हैं. अक्षय एक ऐसे अभिनेता है जो साल में 4 से 5 फिल्में तक करते हैं. यही नहीं उन्होंने साल 2008 में हरिओम एंटरटेनमेंट कंपनी के नाम से अपना प्रोडक्शन हाउस खोला था. अक्षय कुमार अब तक बॉलीवुड में 100 से ज्यादा फिल्में कर चुके हैं. वो बॉलीवुड ही नहीं बल्कि दुनिया भर में सबसे ज्यादा भुगतान पाने वाले अभिनेताओं में से एक हैं.
जुहू में शानदार बंगला, कई महंगी कारें
अक्षय कुमार मुंबई के जुहू इलाके में बने एक शानदार बंगले में रहते हैं. उनके घर से अरब सागर भी दिखाई देता है. इसके अलावा अक्षय कुमार देश और विदेश में कई रियल-एस्टेट संपत्तियों के मालिक हैं. अक्षय कुमार के पास बहुत सी लग्जरी कारें हैं. उनकी लग्जरी कारों में मर्सिडीज-बेंज, बेंटले, होंडा सीआरवी और पोर्श शामिल हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)