Ajay- Shah Rukh के साथ फिर Akshay Kumar ने किया पान मसाला एड, ट्रोल्स ने 'मिशन रानीगंज' एक्टर की लगा दी क्लास, बोले- 'शर्म भी नहीं आती'
Akshay Kumar: साल 2022 में ट्रोलिगं के बावजूद अक्षय कुमार एक बार फिर अजय देवगन और शाहरुख खान संग पान मसाला के एड में नजर आ रहे हैं. इसके बाद फिर एक्टर की आलोचना हो रही है.
![Ajay- Shah Rukh के साथ फिर Akshay Kumar ने किया पान मसाला एड, ट्रोल्स ने 'मिशन रानीगंज' एक्टर की लगा दी क्लास, बोले- 'शर्म भी नहीं आती' Akshay Kumar new Vimal Pan Masala Ad with Ajay Devgn Shah Rukh Khan goes viral Bigg Boss 15 Soundarya Sharma Ajay- Shah Rukh के साथ फिर Akshay Kumar ने किया पान मसाला एड, ट्रोल्स ने 'मिशन रानीगंज' एक्टर की लगा दी क्लास, बोले- 'शर्म भी नहीं आती'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/09/ba2d874b32e06d52503b22669f3fb0031696830171535209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Akshay Kumar Pan Masal Ad: ‘मिशन रानीगंज’ एक्टर अक्षय कुमार ने एक बार फिर विमल के ब्रांड एंबेसडर के रूप में कमबैक किया है एक नए विज्ञापन ने कंफर्म किया है कि अक्षय ब्रांड के एंबेसडर के रूप में शाहरुख खान और अजय देवगन के साथ फिर से जुड़े हैं. इससे पहले भी इन तीनों स्टार्स ने तंबाकू पान मसाला का एड किया था जिसे लेकर इन्हें काफी ट्रोल भी किया गया था. इसे लेकर खिलाड़ी कुमार ने सफाई भी पेश की थी. लेकिन अब एक बार फिर अजय देवगन, शाहरुख खान और अक्षय कुमार पान मसाला का एड करते हुए नजर आ रहे हैं. जिसके लिए इन्हें फिर सोशल मीडिया पर काफी खरी-खोटी सुनाई जा रही है.
पान मसाला के एड में फिर साथ नजर आए अक्षय, शाहरुख और अजय
रविवार को ऑनलाइन शेयर किए गए वीडियो में शाहरुख, अजय और अक्षय ब्रांड का प्रमोशन करते नजर आए. वीडियो में शाहरुख और अजय एक कार में बैठे नजर आ रहे हैं और कार के हॉर्न से अक्षय का ध्यान अट्रैक्ट करते दिख रहे हैं. वहीं अक्षय वीडियो में हेडफोन लगाए हुए म्यूजिक एंजॉय करते नजर आ रहे हैं. वे इस बात से अनजान दिखे कि शाहरुख और अजय उनका इंतजार कर रहे हैं. शाहरुख और अजय की कई कॉल्स भी वे अनसुनी कर देते हैं. आखिर में अजय पान मसाला का एक पैकेट खोलते हैं जो अक्षय का ध्यान खींचने में कामयाब रहता है. ये एड अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया है.
Vimal brothers are back pic.twitter.com/DyljYbXcUG
— Syed Irfan Ahmad (@Iam_SyedIrfan) October 8, 2023
वहीं अक्षय, अजय और शाहरुख खान का ये पान मसाला का एड वायरल होने के बाद फैंस इन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं.
2022 में ट्रोल होने पर अक्षय कुमार ने मांगी थी माफी
बता दें कि 2022 में आलोचनाओं का सामना करने के बाद अक्षय ने विमल के ब्रांड एंबेसडर की पोस्ट छोड़ दिया था. एक्टर ने खुद को ब्रांड से जोड़ने के लिए फैंस से माफी भी मांगी थी. ‘ओएमजी 2’ स्टार ने इंस्टाग्राम पर अप्रैल 2022 की एक पोस्ट में लिखा था, "मुझे खेद है मैं आपसे, अपने सभी फैंस और शुभचिंतकों से माफी मांगना चाहता हूं. पिछले कुछ दिनों में आपके रिएक्शन ने मुझ पर गहरा प्रभाव डाला है. हालांकि मैंने तंबाकू का सपोर्ट नहीं किया है और न ही करूंगा, लेकिन मैं विमल इलायची के साथ अपने एसोसिएशन के मद्देनजर आपकी फीलिंग्स के जाहिर होने का सम्मान करता हूं.”
अक्षय ने आगे लिखा था, “पूरी विनम्रता के साथ, मैं पीछे हटता हूं. मैंने एक अच्छे मकसद के लिए पूरी एंडोर्समेंट फीस को कॉन्ट्रिब्यूट करने का फैसला लिया है. ब्रांड कॉन्ट्रेक्ट की कानूनी अवधि तक ऐड को प्रसारित करना जारी रख सकता है जो मेरे लिए बाध्यकारी है, लेकिन मैं अपने फ्यूचर के ऑप्शन चुनते समय बेहद सावधान रहने का वादा करता हूं. बदले में मैं हमेशा आपका प्यार और शुभकामनाएं मांगता रहूंगा.''
अक्षय कुमार वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय हाल ही में रिलीज हुई मिशन रानीगंज में नजर आ रहे हैं. उनकी आने वाली कई फिल्में हैं, जिनमें से एक ‘सिंघम 3’ भी है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)