(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Akshay Kumar ने शूट पर राजेश शर्मा को ऑफर किया था खाना, एक्टर की आंखों में आ गए थे आंसू
Rajesh Sharma Work Experience: फिल्म लक्ष्मी में राजेश ने अक्षय कुमार के साथ काम किया था. इस दौरान अक्षय कुमार ने सेट पर उन्हें लंच ऑफर किया था और राजेश की आंखों में आंसू आ गए थे.
Rajesh Sharma Shared Experience With Akshay-Salman: लक्ष्मी, एम एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी और भूल भुलैया 2 जैसी कई फिल्मों में अक्षय कुमार के साथ दिखाई दे चुके राजेश शर्मा हाल ही में राधिका आप्टे के साथ उनकी वेब सीरीज मिसेज अंडरकवर में नजर आए थे. आज भले ही एक वो एक्टर हैं लेकिन उनकी जिंदगी में एक वक्त ऐसा था जब वो टैक्सी चलाकर अपनी जिंदगी गुजार रहे थे.
राजेश ने फिल्म परिणीता से बॉलीवुड डेब्यू किया था और कंगना रनौत की फिल्म तनु वेड्स मनु से उन्हें नई पहचान मिली. इस फिल्म में राजेश तनु के भाई का किरदार अदा करते नजर आए थे. दैनिक भास्कर को एक इंटरव्यू के दौरान राजेश ने सलमान खान और अक्षय कुमार के साथ का अपना वर्क एक्सपीरियंस शेयर किया है.
खाना ऑफर करने पर आ गए थे आंखों में आंसू
फिल्म लक्ष्मी में राजेश ने अक्षय कुमार के साथ काम किया था और उन्होंने इस दौरान का एक किस्सा शेयर किया. उन्होंने बताया कि अक्षय खाने शौकीन हैं... लक्ष्मी के सेट पर एक बार मैं खाना खा रहा था तो उन्होंने मुझे फोन करके बुलाया और मैं उनके पास यह सोचते हुए गया कि पता नहीं मैंने क्या किया है, वह मुझे क्यों बुला रहे हैं? जब मैं वहां गया तो उन्होंने मुझे खाने का ऑफर किया... क्योंकि शूटिंग मुंबई में थी और उन्होंने अपने घर से खाना मंगवाया था.... मैं एक पल के लिए हैरान रह गया था कि एक सुपरस्टार खाने के लिए ऑफर कर रहा है...उस वक्त मेरी आंखों में आंसू थे...
सलमान खान का था ऐसा बर्ताव
राजेश शर्मा ने सलमान खान के साथ उनकी फिल्म बजरंगी भाईजान में काम किया था. उनके साथ अपना वर्क एक्सपीरियंस शेयर करते हुए राजेश ने बताया कि "मैं सलमान खान के बारे में क्या कह सकता हूं? उनके साथ मेरी पहली फिल्म बजरंगी भाईजान थी... हमारी टीम हमारे लिए लंच अरेंज कराती थी लेकिन सलमान हमेशा मुझे उनके साथ लंच करने के लिए कहते थे.
एक्टिंग में था इंटरेस्ट पर चलानी पड़ी टैक्सी
इस दौरान राजेश ने अपनी लाइफ के बारे में बात करते हुए बताया कि जब वो सिर्फ 20 साल के थे, तब उनके पिता ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. ऐसे में उनपर पूरे परिवार की जिम्मेदारी आ गई थी और वे पैसे कमाने के लिए नौकरी करने लगे. राजेश ने बताया कि उन्हें शुरू से ही एक्टिंग से लगाव था लेकिन परिवार के हालात उन्हें किसी और रास्ते पर ले गए और वो टैक्सी चलाने लगे.
ये भी पढ़ें: हनीमून के लिए वाइफ संग मनाली निकले करण देओल, खूबसूरत वादियों के बीच न्यूली वेड कपल ने दिया पोज, सामने आईं तस्वीरें