हाल ही बॉलीवुड अक्षय कुमार ने बताया कि उन्होंने राम मंदिर के निर्माण के लिए डोनेशन दिया है. एक वीडियो के जरिए उन्होंने लोगों से भी दान देने की अपील की. ये वीडियो आते ही सोशल मीडिया पर इस अभिनेता की एक पुरानी वीडियो वायरल है जिसमें वो मंदिर में दान ना देने की बात कह रहे हैं.


ये पुरानी वीडियो 2012 की है जब अक्षय कुमार की फिल्म OMG रिलीज हुई थी. इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान अक्षय कुमार ने एबीपी न्यूज़ से एक इंटरव्यू में कहा था कि लोग पता नहीं क्यों मंदिर में दान करते हैं. अक्षय कुमार ने कहा था, ''पता नहीं क्यों लोग भगवान के नाम पर दूध और तेल व्यर्थ करते हैं. कहां लिखा है कि भगवान दूध चाहते हैं. वहीं दूसरी तरफ आप कहते हैं कि किसान भूखे मर रहे हैं. मैं मंदिर में देखता हूं कि कितना कुछ व्यर्थ हो जाता है. मुझे लगता है कि भगवान के लिए कुछ करना है तो बेहतर होगा कि जरुरत मंदर लोगों की मदद करें.''





इस इंटरव्यू में अक्षय कुमार ने ये भी कहा था कि लोगों की वैष्णो देवी जैसे मंदिर में जाने की बजाय वो पैसे जरुरतमंदों की भलाई के लिए दान दे देना चाहिए.

ये पुरानी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. लोग अक्षय कुमार से पूछ रहे हैं कि आखिर उनकी सोच कैसे बदल गई?





बता दें कि हाल ही में अक्षय कुमार ने एक वीडियो जारी किया और कैप्शन में लिखा, "बहुत खुशी की बात है कि अयोध्या में हमारे श्री राम के भव्य मंदिर का निर्माण शुरू हो चुका है. अब योगदान की बारी हमारी है. मैंने शुरुआत कर दी है, उम्मीद है आप भी साथ जुड़ेंगे. जय सियाराम."


अक्षय कुमार ट्विटर पर जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वो कहते हैं, "कल रात मैं अपनी बेटी को एक कहानी सुना रहा था. आप सुनेंगे? एक तरफ वानरों की सेना थी और दूसरी तरफ थी लंका और दोनों के बीच में महासागर. वानर सेना बड़े बड़े पत्थर को उठाकर समंदर में डाल रही थी. रामसेतु का निर्माण कर सीता मय्या को वापस जो लाना था. प्रभु श्री राम किनारे पर खड़े सब कुछ देख रहे थे. तभी उनकी नज़र पड़ी एक गिलहरी पर."





अक्षय ने आगे कहा, "गिलहरी पानी में जाती फिर किनारे पर आती, रेत में लोट जाती थी, फिर रामसेतु के पत्थरों की ओर भागती. फिर से पानी में जाती, फिर रेत पर, फिर पत्थरों पर. राम जी को अश्यचर्य हुआ कि ये हो क्या रहा है. वो गिलहरी के पास गए और उससे पूछा कि तुम कर क्या रही हो. गिलहरी ने जवाब दिया. मैं अपने शरीर को गीला करती हूं. उस पर रेत लपेटती हूं और पत्थरों के बीच में जो दरारें हैं उसे भर रही हूं. रामसेतु के निर्माण में मैं भी अपना छोटा सा योगदान दे रही हूं."


पढे़ं- सारा अली खान के इस Mini बैग की कीमत जान आपके होश उड़ेंगे, भाई के साथ डिनर के दौरान किया था फ्लॉन्ट


अक्षय कुमार ने कहा, ''आज बारी हमारी है. अयोध्या में भव्य मंदिर का निर्माण शुरू हो चुका है. हम में से कुछ वानर और कुछ गिलहरियां बने. और अपनी अपनी क्षमता के अनुसार योगदान देकर ऐतिहासिक भव्य राम मंदिर बनाने में साझेदार बनें. उन्होंने कहा कि मैं खुद करता हूं शुरुआत. मुझे विश्वास है कि आप भी मेरे साथ जुड़ेंगे, ताकी आने वाली पीढ़ियों को इस भव्य मंदिर से मर्यादा पुर्षोत्तम राम के जीवन और संदेश पर चलने की प्रेरणा मिलती रहे.''


यह भी पढे़ं-

सारा के Vacation की ये तस्वीरें वायरल, ड्रेस की कीमत पर यकीन नहीं कर पाएंगे

Sexual Harassment का आरोप लगाते हुए साजिद खान से शर्लिन चोपड़ा ने पूछा- काम के बहाने लिंग टच कराना कहां की सभ्यता है?

THROWBACK- डिस्टर्ब करने पर मां श्रीदेवी ने खुशी कपूर को लगाई थी डांट, अब वायरल हुआ वीडियो


Tarak Mehta Ka Ulta Chashma: मर्सिडिज से चलते हैं पोपट लाल, जानिए- कितने करोड़ के हैं मालिक और एक एपिसोड की कितनी फीस लेते हैं?