Akshay Kumar: अक्षय कुमार की फिल्म OMG 2 का टीजर कुछ समय में रिलीज होने वाला है, लेकिन इसके पहले एक्टर का एक पुराना बयान वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने धर्म के बारे में बात की थी. OMG 2 2012 की फिल्म OMG का सीक्वल है, जिसमें परेश रावल भगवान के खिलाफ ही केस दर्ज कर देते हैं. फिल्म में अक्षय भगवान कृष्ण की भूमिका में थे. OMG 2 में अक्षय भगवान शिव की भूमिका निभाते नजर आएंगे.


अक्षय के भगवान शिव के लुक को मिला मिक्सड रिएक्शन
अक्षय के भगवान शिव के लुक को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है. लोगों को संदेह है कि भगवान शिव जैसा पवित्र रोल पर्दे पर कैसा लगेगा. हाल ही में, आदिपुरुष और ब्रह्मास्त्र जैसी फिल्मों पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया गया था. इसलिए ऐसे विषयों पर फिल्मों को लेकर लोगों के बीच एक भ्रम पैदा हो गया है.


 






धर्म पर अक्षय कुमार का बयान


इन सबके बीच धर्म पर अक्षय का पुराना बयान इंटरनेट पर फिर से सामने आ गया है. सूर्यवंशी की रिलीज के समय, अक्षय कुमार ने एक इंटरव्यू में कहा था कि केवल एक ही धर्म है और वह है "भारतीय होना" और उनकी फिल्म भी इसी भावना को दर्शाती है.


मैं किसी भी धर्म में विश्वास नहीं करता


अक्षय ने एक इंटरव्यू में पीटीआई को कहा था- मैं किसी भी धर्म में विश्वास नहीं करता. मैं केवल भारतीय होने में विश्वास करता हूं और फिल्म भी यही दिखाती है. एक भारतीय होने का विचार और पारसी या हिंदू या मुस्लिम होने का विचार, हमने इसे धर्म के आधार पर नहीं देखा है.


 






 OMG 2 कब होगी रिलीज


अक्षय कुमार ने हाल ही में बताया था कि  OMG 2 का टीजर 11 जुलाई को रिलीज किया जाएगा. यह फिल्म 11 अगस्त  को रिलीज होगी. फिल्म में यामी गौतम और पंकज त्रिपाठी भी हैं.


यह भी पढ़ें: 


Amitabh Bachchan की नातिन नव्या नवेली ने रीक्रिएट किया 3 इडियट्स का 'जहां पना' वाला सीन, लोगों ने ऐसे किया रिएक्ट