OMG 2 6th Day Collection: अक्षय कुमार की फिल्म रिलीज के 6ठें दिन करेगी इतनी कमाई, जानें 'गदर 2' से कितनी पीछे है 'ओएमजी 2'
OMG 2 6th Day Collection: ओएमजी 2 गदर के सीक्वल गदर 2 के साथ सिनेमाघरों में रिलीज की गई. ऐसे में दोनों फिल्मों के बीच मुकाबला रहा. रिपोर्ट्स की मानें तो OMG 2 कुल 79.27 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लेगी.
OMG 2 6th Day Box Office Collection: एक तरफ 'गदर 2' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है तो दूसरी तरफ 'ओएमजी 2' भी काफी अच्छा परफॉर्म कर रही है. फिल्म को रिलीज हुए 6 दिन हो चुके हैं और कहा जा रहा है कि फिल्म के 6 दिनों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कुल 79.27 करोड़ रुपए हो सकता है.
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक 'ओएमजी 2' ने पहले दिन 10.26 करोड़ रुपए कमाए थे. दूसरे दिन 15.3 करोड़, तीसरे दिन 17.55 करोड़, चौथे दिन 12.06 करोड़ और पांचवे दिन 17.10 करोड़ रुपए की कमाई की. वहीं अब 6ठें दिन फिल्म 7 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर सकती है.
'गदर 2' से है 'ओएमजी 2' का मुकाबला!
अक्षय कुमार की फिल्म 'ओएमजी 2' सनी देओल की ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर हिट रही 'गदर' के सीक्वल गदर 2 के साथ सिनेमाघरों में रिलीज की गई. ऐसे में दोनों फिल्मों का आपस में मुकाबला रहा. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक 'गदर 2' छठे दिन करीब 30 करोड़ कमाएगी. जिसके बाद ये फिल्म 300 करोड़ के क्लब का हिस्सा बन जाएगी.
6ठें दिन इतने करोड़ का कलेक्शन करेगी फिल्म!
रिलीज के 6ठें दिन का डाटा मिलाकर 'गदर 2' का टोटल कलेक्शन 258.98 करोड़ हो जाएगा तो वहीं 'ओएमजी 2' भी 79.27 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लेगी. भले ही अक्षय की फिल्म का कलेक्शन 'गदर 2' से काफी दूर है लेकिन 'ओएमजी 2' को भी दर्शकों का काफी प्यार मिला है और फिल्म के मेकर्स से लेकर स्टार कास्ट तक फिल्म की सक्सेस से खुश है.
टीम ने सेलिब्रेट की थी सक्सेस पार्टी
'ओएमजी 2' के रिलीज के तीसरे दिन ही फिल्म में लीड रोल निभी रहे अक्षय कुमार ने सक्सेस पार्टी मनाई थी. 'ओएमजी 2' एक्टर ने फिल्म की पूरी स्टार कास्ट और क्रू के लिए डिनर पार्टी का अरेंजमेंट किया था. इस दौरान उनकी ग्रुप फोटोज भी सामने आई थीं जिसमें यामी गौतम और पंकज त्रिपाठी के साथ-साथ 'ओएमजी 2' की पूरी टीम ने एक साथ पोज दिए थे.