कौन है OMG 2 में पंकज त्रिपाठी की बेटी बनीं एक्ट्रेस अन्वेषा विज? करियर की शुरुआत में ही इस तरह मिली अक्षय कुमार की फिल्म
OMG 2 Actress Anvesha Vij: अन्वेषा विज ने OMG 2 में पंकज त्रिपाठी की बेटी दमयंती का रोल निभाया है. अन्वेषा विज ने ABP live से बातचीत में फिल्म और अपनी जर्नी को लेकर बातचीत की.
OMG 2 Actress Anvesha Vij: अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी की फिल्म OMG 2 जबरदस्त चर्चा में बनी हुई हैं. फिल्म ने 120 करोड़ की कमाई कर ली है. फिल्म में एक्ट्रेस अन्वेषा विज ने पंकज त्रिपाठी की बेटी दमयंती का रोल निभाया है. फिल्म में उनके रोल की भी काफी तारीफ हो रही है. अन्वेषा विज ने ABP live से बातचीत में बताया कि उन्हें ये फिल्म कैसी मिली.
ओह माय गॉड बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. फिल्म ने 100 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली है. इस बारे में अन्वेषा ने बताया- 'मैं बहुत खुशनसीब हूं. ओह माय गॉड 2 जैसा प्रोजेक्ट मिलना मेरे लिए सपने की तरह था. जैसी मैं रियल लाइफ में हूं उससे, फिल्म में मेरा जो कैरेक्टर है वो बहुत अलग है. मेरे लिए ये बहुत एक्साइटिंग था. ये मेरे लिए बहुत अच्छी शुरुआत है.'
कैसी मिली फिल्म OMG 2?
अन्वेषा को कैसे मिली OMG 2? इस सवाल के जबाव में उन्होंने कहा, 'मैंने पहला ऑडिशन दिल्ली में दिया था. ये मुझे नॉर्मल ऑडिशन की तरह मिला था. उस वक्त मुझे पता नहीं था कि ये OMG 2 के लिए है. पहले राउंड के बाद जब मुझे शॉर्टलिस्ट किया गया तब मुझे पता चला कि ये OMG 2. उसके बाद 3-4 राउंड्स और हुए और फिर मुझे इस रोल के लिए सिलेक्ट किया गया.'
'पंकज त्रिपाठी ने किया बहुत सपोर्ट'- अन्वेषा विज
पंकज त्रिपाठी संग काम करने को लेकर एक्सपीरिययंस को लेकर उन्होंने कहा- 'मैं OMG 2 में पंकज सर की बेटी दमयंती के रोल में हूं. मैंने पंकज सर के साथ ही सबसे ज्यादा समय बिताया है शूटिंग सेट पर. पंकज सर बहुत सपोर्टिव हैं. जब आप किसी बड़े एक्टर के साथ काम करते हैं तो ये बहुत जरूरी है कि आप सपोर्टिव फील करें और पंकज सर वैसे ही थे. वो मुझे बहुत हेल्प भी करते थे. वो बहुत अच्छे को-एक्टर हैं. हम बैठते थे बात करते थे. वो मुझे अपने एक्सपीरियंस के बारे में बताते थे. अक्षय सर भी बहुत अच्छे हैं. हम बहुत फन करते थे.'
अक्षय कुमार ने किया सेट पर प्रैंक?
अक्षय कुमार सेट पर काफी प्रैंक करते हैं और फनी माहौल क्रिएट करते हैं, क्या आपके साथ भी कभी कोई प्रैंक हुआ? इस पर उन्होंने कहा, 'हां, मैं इसके बारे में सुना तो बहुत था. हालांकि, प्रैंक वाला हमें मौका तो नहीं मिला. अक्षय सर बहुत फनी हैं. उनका सेंस ऑफ ह्यूमर बहुता अच्छा है. हालांकि, प्रैंक जैसा कुछ नहीं हुआ.'
एक्ट्रेस बनने की इंस्पिरेशन कैसी मिली?
अन्वेषा ने बताया, 'मुझे बचपन से ही पता था कि मुझे एक्ट्रेस बनना है. मेरे पेरेंट्स को भी ये इंडस्ट्री पसंद है. वो भी ये ही चाहते थे कि मैं एक्ट्रेस बनूं.'
अपने पहले प्रोजेक्ट के बारे में बताते हुए अन्वेषा विज ने कहा, 'मैंने जितने भी प्रोजेक्ट्स किए हैं वो ऑडिशन देकर ही किए हैं. बहुत यंग एज से मैं ऑडिशन दे रही हूं. मैंने एक्टिंग कोर्स किया है. ऑडिशन भी मेरे लिए प्रैक्टिस का एक सोर्स रहा है. जब मुझे क्रैश कोर्स मिला था तो मैंने हजारों ऑडिशन दिए थे. मैं बहुत लकी हूं कि मुझे बहुत कम उम्र में ही दो अच्छे प्रोजेक्टस मिल गए हैं.'
'वैसे तो मेरा सबसे पहले पॉपुलर प्रोजेक्ट क्रैश कोर्स ही था. उससे पहले मैंने बहुत छोटे-छोटे रोल्स किए. एड्स वगैरह किए. मैंने बहुत सारे ऑडिशन दिए थे और मुझे अमेजन प्राइम की वेब सीरीज के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया. मैं मुंबई गईं. मैं बहुत एक्साइटेड थी. मुझे याद है कि 2 दिनों में मेरे फाइनल एग्जाम थे. तो मेरा मॉम ने कहा कि हम जाएंगे, साइन करेंगे. मुझे पता है कि तुम हैंडल कर सकती हो. हम जाएंगे और काम खत्म कर जल्दी से वापस आ जाएंगे और तुम फिर अपना एग्जाम देना. हमने वैसा ही किया.'
ये भी पढ़ें- पर्दे पर टैटू का राज सुलझाते नजर आएंगे Rohit Raaj, टीवी पर कमबैक को लेकर 'झांसी की रानी' एक्टर ने ऐसे किया रिएक्ट