Akshay Kumar की OMG ने Sunny Deol की 'गदर एक प्रेम कथा' को बॉक्स ऑफिस पर दी थी मात, क्या इस बार भी दिखेगा खिलाड़ी का कमाल?
Akshay kumar VS Sunny Deol: अक्षय कुमार और सनी देओल की सिनेमाघरों पर टक्कर होने जा रही है. दोनों की फिल्में 11 अगस्त को सिनेमाघरों पर रिलीज हो रही है.
![Akshay Kumar की OMG ने Sunny Deol की 'गदर एक प्रेम कथा' को बॉक्स ऑफिस पर दी थी मात, क्या इस बार भी दिखेगा खिलाड़ी का कमाल? akshay kumar OMG beat sunny deol gadar ek prem katha at box office collection Akshay Kumar की OMG ने Sunny Deol की 'गदर एक प्रेम कथा' को बॉक्स ऑफिस पर दी थी मात, क्या इस बार भी दिखेगा खिलाड़ी का कमाल?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/09/23d5dab5a0b89f326358184bedf1e4371691559980497355_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
OMG Vs Gadar Ek Prem Katha: सनी देओल की गदर 2 और अक्षय कुमार की ओएमजी 2 रिलीज के लिए तैयार हैं. ये दोनों ही फिल्में एक ही दिन सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. खास बात ये है कि इन दिनों फिल्मों को लेकर ही लोग एक्साइटेड हैं और जोर-शोर से इनकी एडवांस बुकिंग हो रही है. गदर 2 और ओएमजी 2 के पहले पार्ट सुपरहिट हुए थे उसके बाद ही इनके सीक्वल लाने का फैसला लिया गया है. बॉक्स ऑफिस पर दोनों ही फिल्मों ने अच्छा कलेक्शन किया था. आइए आपको बताते हैं कि किस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बाजी मारी थी.
सनी देओल की गदर एक प्रेम कथा 15 जून 2001 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में उनके साथ अमीषा पटेल और अमरीश पुरी लीड रोल निभाते नजर आए थे. तारा सिंह अपने प्यार के लिए कैसे पाकिस्तान जाकर सबसे लड़ जाते हैं ये लोगों को बहुत पसंद आया था. फिल्म का बजट 18.5 करोड़ था और इसने पहले दिन इंडिया में 1.40 करोड़ का बिजनेस किया था.
गदर का लाइफटाइम कलेक्शन
गदर के कलेक्शन की बात करें तो बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक इसने पहले वीकेंड तक 4.08 करोड़ का बिजनेस कर लिया था और इसका इंडिया में लाइफटाइम कलेक्शन 76.88 करोड़ था. वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो गदर एक प्रेम कथा ने 111.73 करोड़ का कलेक्शन किया था.
ओएमजी ने किया इतना कलेक्शन
अक्षय कुमार की ओएमजी 28 सितंबर 2012 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में अक्षय के साथ परेश राव लीड रोल में नजर आए थे. ओएमजी ने पहले दिन 4.25 करोड़ का बिजनेस किया था. वहीं इंडिया में इस फिल्म का लाइफ टाइम कलेक्शन 81.46 करोड़ था. वर्ल्डवाइड ओएमजी के कलेक्शन की बात करें तो इसने 123.97 करोड़ का कलेक्शन किया था.
अक्षय ने दी थी सनी को मात
गदर एक प्रेम कथा और ओएमजी के कलेक्शन को देखा जाए तो अक्षय ने बॉक्स ऑफिस पर सनी को मात दी थी. अब दोनों फिल्में एक दिन रिलीज होने वाली हैं तो देखना होगा कौन सी फिल्म अपना जलवा दिखाने में कामयाब हो पाती है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)