Akshay Commitment: अक्षय कुमार ने दूसरे एक्टरों से की अपनी तुलना? कहा- 'मेरे 8 घंटे बाकियों के 14-15 घंटे के बराबर..
Akshay Commitment Towards Films: अक्षय कुमार एक साल में 4 से 5 फिल्में करने के लिए जाने जाते हैं. हाल ही में एक बातचीत के दौरान उन्होंने दूसरे एक्टरों के साथ खुद की तुलना की है.
![Akshay Commitment: अक्षय कुमार ने दूसरे एक्टरों से की अपनी तुलना? कहा- 'मेरे 8 घंटे बाकियों के 14-15 घंटे के बराबर.. akshay kumar on allegations of not commiting to movies says my 8 hours equal to 14 hours of other actors Akshay Commitment: अक्षय कुमार ने दूसरे एक्टरों से की अपनी तुलना? कहा- 'मेरे 8 घंटे बाकियों के 14-15 घंटे के बराबर..](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/05/5391a8bacd4a61e0e47ea87510ab7c191659677979_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Akshay Kumar Commitment: बॉलीवुड खिलाड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) एक साल में कई फिल्में बनाते हैं. रोमांटिक, एक्शन और कॉमेडी फिल्मों से दर्शकों का दिल जीतने वाले अक्षय ज्यादा कमाई करने वाले सेलेब्स में भी शामिल हैं. ऐसे में उनसे दूसरे एक्टरों के मुकाबले ज्यादा फीस लिए जाने पर सवाल किए गए, जिसपर खिलाड़ी कुमार ने अपनी बात रखते हुए दूसरे कलाकारों के साथ खुद की तुलना की है.
अक्षय कुमार इन दिनों अपनी आगामी फिल्म रक्षाबंधन को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. यह उनकी इस साल की तीसरी बड़े बजट की फिल्म है, जिसे लेकर दर्शकों को फिल्म से खासा उम्मीदें हैं. हाल ही के एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान उनसे फीस में कटौती करने के बारे में उनकी राय के बारे में पूछा गया, कि क्या वो कभी ऐसा करेंगे? इसका जवाब में अक्षय ने कहा, सिनेमा के पैसों वाली बात को पहले फिल्म के लेखक पर लागू किया जाना चाहिए. फिल्म में सबसे जरूरी है फिल्म की स्क्रिप्ट और डायलॉग, लेकिन फिर भी राइटर्स को इंडस्ट्री में उतनी अहमियत नहीं मिलती.
एक्टर ने कहा कि राइटर के बाद फिल्म के क्रू मेंबर्स, डायरेक्टर, टेक्नीशियन और सबसे आखिर में एक्टर्स आते हैं. यही नहीं अक्षय के वर्क कमिटमेंट को लेकर भी कुछ दिन पहले सवाल उठे थे कि जो अभिनेता साल में कई फिल्में करता है वह हर प्रोजेक्ट के प्रति उतना कमिटेड नहीं हो सकता. इसपर जवाब देते हुए उन्होंने कहा, 'मैं फिल्म सेट पर 8 घंटे काम करता हूं, लेकिन मैं उन 8 घंटों में से एक भी मिनट वैनिटी वैन में नहीं बिताता. मैं हमेशा मूवी सेट के फ्लोर पर खड़ा रहता हूं. मेरे 8 घंटे बाकी स्टार्स के 14-15 घंटो के बराबर है. ये मेरा फिल्म के साथ कमिटमेंट है.
अक्षय कुमार की फिल्में
अक्षय कुमार के पास कई सारी फिल्मों के ऑफर हैं. उनकी अपकमिंग फिल्मों में 'सेल्फी' (Selfie), 'राम सेतु' (Ram Setu), 'मिशन सिंड्रैला' (Mission Cindrella), 'ओएमजी 2' (OMG 2) शामिल हैं. इसके अलावा आने वाले 11 अगस्त को उनकी रक्षाबंधन रिलीज होने वाली है. यह फिल्म भाई-बहनों के प्यार और रिश्तों पर आधारित है. फिल्म में अक्षय के साथ भूमि पेडनेकर नजर आएंगी.
यह भी पढ़ें - Kajol B'day: जब करण जौहर ने सबके सामने खोल दी थी काजोल की पोल, बताया था अजय से पहले किस एक्टर की थीं दीवानी
Watch: काजोल के बर्थडे पर अजय देवगन ने शेयर किया खास वीडियो, देखकर आप भी कहेंगे उन्हें आइडल हस्बैंड
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)