'सरफिरा' फ्लॉप होने से डरे अक्षय कुमार! फिल्मों के सिलेक्शन पर कहा- अब ज्यादा माइंडफुल हो गया हूं
Akshay Kumar On Film Selection: अक्षय कुमार ने अपने एक हालिया इंटरव्यू में फिल्मों के सिलेक्शन पर बात की है. एक्टर ने कहा है कि अब मैं कंटेंट को लेकर ज्यादा माइंडफुल हो गया हूं.
Akshay Kumar On Film Selection: बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार की फिल्म 'सरफिरा' हाल ही में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को सिनेमाघरों में दर्शक तक मिलना मुश्किल हो गए हैं. करीब 80 करोड़ रुपये में बनी यह फिल्म 12 दिनों में बजट का 25 फीसदी भी नहीं निकाल पाई है.
अक्षय कुमार ने इस फिल्म में राधिका मदान और परेश रावल के साथ काम किया है. दर्शकों को फिल्म की कहानी पसंद आई और अक्षय-राधिका की जबरदस्त केमिस्ट्री भी. हालांकि फिल्म की कमाई ने हर किसी को निराश किया. इसी बीच अब सुपरस्टार ने एक इंटरव्यू में फिल्मों के सिलेक्शन पर कहा है कि वे फिल्म सिलेक्शन को लेकर पहले से अवेयर हो गए हैं.
फिल्मों के प्रति ज्यादा अवेयर हुए अक्षय
View this post on Instagram
अक्षय कुमार ने हाल ही में फोर्ब्स इंडिया को इंटरव्यू दिया है. एक्टर से इस दौरान सवाल किया गया था कि, 'क्या उन्होंने अपनी फिल्मों के सिलेक्शन में कोई बदलाव किया है?' इस पर एक्टर ने बताया कि, 'महामारी (कोरोना) ने बेशक फिल्म उद्योग की गतिशीलता को बदल दिया है. दर्शकों के सिनेमा देखने के बारे में ज्यादा सिलेक्टिव होने के कारण, उन प्रोजेक्ट्स को चुनना इम्पोर्टेन्ट हो गया है जो पूरी तरह से एंटरटेनिंग और इनक्रेडिबल कुछ पेश करती हैं.
मैं कंटेंट को लेकर ज्यादा अवेयर हो गया हूं, यह इंश्योर करते हुए कि यह आज के टाइम के साथ मेल खाता है और एक ऐसा एक्सपीरियंस देता है जो थिएटर के सफर को उचित ठहराता है. यह उन कहानियों को खोजने के बारे में है जो न केवल एंटरटेन करती हैं बल्कि दर्शकों के साथ गहराई से कनेक्ट भी करती हैं'.
मेरी सबसे बड़ी ताकत मेरा डिसिप्लिन
View this post on Instagram
इसके आगे अक्षय कुमार ने अपने डिसिप्लिन को लेकर भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि मेरी सबसे बड़ी ताकत मेरा डिसिप्लिन है. फोर्ब्स इंडिया संग बातचीत में एक्टर ने बताया कि, 'मेरी सबसे बड़ी ताकत मेरा डिसिप्लिन और वर्क पॉलिसी रही है. मैं एक टाइम टेबल पर काम करता हूं...मैं एक पर्टिकुलर टाइम पर सोता हूं, खाता हूं और काम करता हूं, और घंटों तक शूटिंग करता हूं.
मैं सालों से इसे फॉलो कर रहा हूं. मेंटली और फजिकली फिट रहने में भी इंडस्ट्री में मेरी लंबी उम्र ने इम्पोर्टेन्ट भूमिका निभाई है. मैं जो करता हूं उसके प्रति सच्चे प्यार और फिल्में बनाना जारी रखने के लिए मोटिवेशन मिलता है, जिस पर कई लोगों की आजीविका डिपेंड है. साथ ही, मेरे फैंस का सपोर्ट और प्यार इस सफर में मेरे जुनून को और बढ़ावा देता है'.
यह भी पढ़ें: पत्नी की सहेली पर ही आ गया था इस सिंगर का दिल, फिर पहली बीवी को छोड़ 45 की उम्र में बना दूल्हा