Akshay Kumar On Flops Films: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को बैंकेबल स्टार कहा जाता है, लेकिन पिछले कुछ समय से उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर लगातार फ्लॉप हो रही हैं. साल 2022 में अक्षय कुमार की चार से पांच फिल्में रिलीज हुईं और सभी बुरी तरह पिट गईं. वहीं, हाल ही में रिलीज हुई 'सेल्फी' भी उम्मीद के मुताबिक बॉक्स ऑफिस पर जलवा नहीं दिखा पाई. अब लगातार फ्लॉप हो रही अपनी फिल्मों पर अक्षय कुमार ने चुप्पी तोड़ी है और रिएक्शन दिया है.
ये मेरे साथ पहली बार नहीं हुआ है
आज तक न्यूज चैनल के साथ इंटरव्यू के दौरान अक्षय कुमार ने बताया कि यह उनके साथ पहली बार नहीं हो रहा है. अक्षय कुमार ने कहा, 'ये मेरे साथ पहली बार नहीं हो रहा है. एक समय था जब मेरी 16 फिल्में फ्लॉप हुई. एक वक्त था जब मेरी 8 फिल्में नहीं चली. अब मेरी तीन-चार फिल्में नहीं चली. किसी फिल्म का ना चलना, इसमें आपकी खुद की गलतियां होती हैं. दर्शक बदल गए हैं और आपको भी बदलना पड़ेगा. आपको एक बार फिर शुरुआत करनी पड़ेगी, क्योंकि ऑडियंस अब कुछ और देखना चाहती है.
अक्षय कुमार ने आगे कहा, 'ये एक अलार्म बजा है. आपकी फिल्म नहीं चल रही, तो इसमें आपकी गलती है. खुद को चेंज करने का वक्त आ गया है. मैं कोशिश कर रहा हूं और मैं वही कर सकता हूं'.
इसमें 100 प्रतिशत मेरी गलती है
अक्षय कुमार ने यह भी कहा कि वह सभी को बताना चाहते हैं कि जब फिल्में नहीं चलती हैं, तो इसके लिए दर्शकों को दोष नहीं देना चाहिए. उन्होंने कहा, 'दर्शकों या किसी और को दोष न दें. यह 100 प्रतिशत मेरी गलती है. आपकी फिल्म न चलना ऑडियंस की वजह से नहीं है बल्कि आपने जो चुना है उसकी वजह से है. हो सकता है कि आप फिल्म में दर्शकों को सही कॉन्टेंट ना दे पा रहे हो'.
पिछले साल फ्लॉप हुईं ये फिल्में
बताते चलें कि पिछले साल अक्षय कुमार की 'रक्षा बंधन', 'सम्राट पृथ्वीराज', 'राम सेतु' और 'बच्चन पांडे' जैसी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई थी. अब उनकी नई फिल्म सेल्फी रिलीज हुई, जिसका पहले दिन का कलेक्शन महज 3.55 करोड़ रुपये रहा है. वहीं, दूसरे दिन इसने 3.80 करोड़ रुपये की कमाई की. इस तरह 'सेल्फी' का टोटल कलेक्शन 6.35 करोड़ रुपये हुआ है. ट्रेंड पंडित अक्षय की इस फिल्म को भी फ्लॉप मान रहे हैं.