Akshay Kumar On Box Office Failures: अक्षय कुमार इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पा रही है. कुछ सालों से खिलाड़ी एक्टर एक हिट के लिए तरस रहे हैं. हाल ही में उनकी फिल्म 'सरफिरा' रिलीज हुई थी और ये भी पर्दे पर फ्लॉप साबित हुई. ऐसे में अब अक्षय कुमार ने अपनी फिल्मों की नाकामी पर खुलकर बात की. 


हाल ही में फोर्ब्स को दिए एक इंटरव्यू में अक्षय कुमार ने कहा- 'हर फिल्म के पीछे बहुत सारा खून, पसीना और जुनून होता है. किसी भी फिल्म को फ्लॉप होते देखना दिल तोड़ने वाला होता है. लेकिन आपको उम्मीद की किरण देखना सीखना होगा. हर नाकामी आपको सिखाती है. कामयाबी की कीमत और इसके लिए भूख और भी बढ़ जाती है.'


'बेशक ये आपको दर्द देता है...'
अक्षय कुमार ने आगे कहा- 'खुशकिस्मती से मैंने अपने करियर में पहले ही इससे निपटना सीख लिया है. बेशक ये आपको दर्द देता है और इंफ्लुएंस करता है, लेकिन इससे फिल्म की किस्मत नहीं बदलेगी. ये कुछ ऐसा नहीं है जो आपके कंट्रोल में है. जो आपके कंट्रोल में है वो है कड़ी मेहनत करना, सुधार करना और अपनी अगली फिल्म के लिए अपना सब कुछ देना.' 


इस चीज को बताया सबसे बड़ी ताकत
सरफिरा एक्टर ने कहा- 'इसी तरह मैं अपनी एनर्जी लगाता हूं और कोशिश करता हूं अपनी एनर्जी को वहां फोकस करते हुए अगले की ओर बढ़ें जहां ये सबसे ज्यादा मायने रखता है. मेरी सबसे बड़ी ताकत मेरा अनुशासन और काम का तरीका है. मैं सचमुच एक टाइम- टेबल पर काम करता हूं. मैं एक सही समय पर सोता हूं, खाता हूं और काम करता हूं और एक लिमिटेड घंटों तक शूटिंग करता हूं. मैंने इसे फॉलो किया है.'


तीन सालों में फ्लॉप हुईं ये फिल्में
बता दें कि अक्षय कुमार की लगातार कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही हैं. इनमें 'सम्राट पृथ्वीराज', 'राम सेतू', 'सेल्फी', 'बच्चन पांडे', 'मिशन रानीगंज', 'बड़े मियां छोटे मियां' और 'सरफिरा' शामिल हैं.


अक्षय कुमार का वर्कफ्रंट
अब एक्टर फिल्म 'खेल-खेल में' नजर आएंगे. ये फिल्म 15 अगस्त को रिलीज होगी. इसके अलावा अक्षय कुमार के पास 'वेलकम टू द जंगल', 'स्काई फोर्स' और 'हाउसफुल 5' जैसी फिल्में भी पाइपलाइन में हैं.


ये भी पढ़ें: कृष्ण कुमार की गोद में रखा सिर, फूट-फूटकर रोएं... तिशा कुमार के अंतिम संस्कार से वायरल हुआ सोनू निगम का वीडियो