राम मंदिर भूमि पूजन को अक्षय कुमार ने बताया ऐतिहासिक, बोले- इस साल बहुत जल्दी आ गई दिवाली
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अगस्त को नींव रखी. इस पर बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने खुशी जताई और इसे ऐतिहासिक दिन बताया है. उन्होंने ट्वीट में लिखा कि इस साल दिवाली काफी पहले ही आ गई.
![राम मंदिर भूमि पूजन को अक्षय कुमार ने बताया ऐतिहासिक, बोले- इस साल बहुत जल्दी आ गई दिवाली Akshay Kumar On Ram Mandir Bhumi Pujan Said Diwali came early this year Historical day indeed राम मंदिर भूमि पूजन को अक्षय कुमार ने बताया ऐतिहासिक, बोले- इस साल बहुत जल्दी आ गई दिवाली](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/08/07174451/Bollywood-18.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 अगस्त 2020 को अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए नींव रखी. भूमि पूजन के बाद उन्होंने एक 40 किलोग्राम की चांदी की ईंट नींव के लिए डाली. इस औपचारिक भूमि पूजन के बाद बहुत जल्द अयोध्या में राम मंदिर तैयार होगा. इस पर तमाम नेताओं के साथ-साथ टीवी कलाकारों ने भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी और देशवासियों को बधाई दी. इस पर बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने रिएक्शन दिया.
अक्षय कुमार ने एक ट्वीट कर इसे ऐतिहासिक दिन बताया. उन्होंने ट्विटर पर लिखा,"इस साल दिवाली बहुत पहले ही आ गई. ऐतिहासिक दिन है. जय सिया राम" उन्होंने अमेरिका के न्यूयॉर्क के टाइम स्क्वेयर में लगी बड़ी डिजिटल तस्वीर वाली एक खबर को भी शेयर किया. अक्षय कुमार ने ये ट्वीट पांच अगस्त की देर रात को किया. अक्षय के इस ट्वीट पर उनके फैंस और रामभक्तों ने प्रतिक्रिया दी. कई लोगों ने इस पर खुशी जताई. वहीं, कुछ यूजर्स ने उन बड़े स्टार्स पर निशाना साधा जिन्होंने इस पर कोई रिएक्शन नहीं दिया.
यहां देखिए अक्षय कुमार का ट्वीट-
Diwali came early this year. Historical day indeed! Jai Siya Ram https://t.co/whrIXK8yhn
— Akshay Kumar (@akshaykumar) August 5, 2020
विक्की साहा नाम के एक यूजर ने लिखा, "चलो कोई तो बॉलीवुड से राम मंदिर भूमि पूजन के बारे में ट्वीट किया. मुझे तो लग रहा है कि बॉलीवुड भारत में नहीं बल्कि पाकिस्तान या सऊदी अरब में है. शायद इनका आका वहीं हो, इसलिए बॉलीवुड से कोई भी इसके बारे में ट्वीट नहीं किया." वहीं, एक यूजर ने लिखा कि बहुत इंतजार करवा दिया आपने.
यहां देखिए यूजर का ट्वीट-
चलो कोई तो बॉलीवुड से #RamMandirBhumiPujan के बारे में ट्वीट् किया। मुझे तो ऐसा लग रहा है कि बॉलीवुड भारत मे नहीं बल्कि पाकिस्तान या सऊदी अरब मे हैं सायद इसका आका वहीं बैठा हो इसीलिए बॉलीवुड से कोई भी इसके बारे में ट्वीट् नहीं किया। ????जय श्री राम ????#ShameOnBollywood
— Vicky Saha (@response2vicky) August 6, 2020
इसके अलावा एक यूजर ने लिखा,"अभी नहीं आई दिवाली अक्षय कुमार. दिवाली तब मनेगी जब दिशा और सुशांत सिंह को न्याय मिलेगा. भगवान का नाम लेने भगवान खुश नहीं होते हैं, इंसानियात भी बतानी पड़ती है, जो तुम लोग पैसे और पॉवर के चक्कर में बेच चुके हो. "
यहां देखिए क्या बोले यूजर-
Abhi nahi aai Diwali @akshaykumar Diwali tab manegi jab Disha and Sushant Singh Rajput ko nyay milega. Bhagwan ka naam lene se bhagwan Khush nai hote, insaniyat b batani padti he jo tum log paise or power k chakkar me bech chuke. Or khud bik chuke ho. #DishaAndSSRHomicide
— Justice for SSR (@Justice81717435) August 6, 2020
सुशांत सिंह केस: फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी से पूछताछ के लिए ED ने जारी किया समन
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)