Raksha Bandhan: कहते हैं लड़कियां बहुत नखरे दिखाती हैं और जो फिल्म लड़कियों से घिरा हुआ, वहां टैंट्रम्स भी होते हैं. हाल ही में, बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) से भी लड़कियों के टैंट्रम्स के बारे में पूछा गया, जिसका उन्होंने बड़े मजेदार अंदाज में जवाब दिया. दरअसल, अक्षय कुमार जल्द ही अपनी अपकमिंग फिल्म ‘रक्षा बंधन’ (Raksha Bandhan) में नजर आने वाले हैं. ये फिल्म अक्षय कुमार की ऑन-स्क्रीन चार बहनों के इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म में अक्षय इकलौते एक्टर हैं, जबकि 5 एक्ट्रेसेस मुख्य भूमिका में हैं.


फीमेल को-स्टार्स के नखरों पर बोले अक्षय कुमार


हाल ही में, अक्षय कुमार फिल्म ‘रक्षा बंधन’ के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में अपनी को-स्टार भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) के साथ पहुंचे. इस दौरान एक रिपोर्टर ने अक्षय कुमार से पूछा कि, फिल्म के ट्रेलर में चार लड़कियों और भूमि के साथ आप अकेले एक आदमी नजर आ रहे हैं. जब आप उन लड़कियों के साथ फिल्म की शूटिंग कर रहे थे, तो क्या आप उनके ‘स्वीट टैंट्रम्स’ झेलने पड़े थे. इस सवाल पर भूमि की हंसी छूट जाती है, जबकि अक्षय कुमार रिपोर्टर की क्लास लेने लगते हैं. अक्षय कहते हैं, सबसे पहले तू ये बता कि कौन सी लड़की के साथ घूमता है तू, जिसके टैंट्रम्स होते हैं.


अक्षय कुमार ने आगे बताया कि, उन्हें फिल्म में महिलाओं के टैंट्रम्स झेलने पड़े या नहीं. बॉलीवुड के खिलाड़ी ने कहा, मुझको तो कोई टैंट्रम्स नजर नहीं आया. कोई स्वीट टैंट्रम्स नहीं. मुझे तो बड़ा ही नॉर्मल लगा. तूने कौन से टैंट्रम्स झेले हैं. इन लोगों के साथ ऐसा कोई टैंट्रम्स नहीं थे. मजे करने आए थे, मजे करके चले गए.


रक्षाबंधन की स्टार कास्ट


फिल्म के बारे में बात करें तो, ये फिल्म एक भाई और चार बहनों पर आधारिक है. फिल्म में सहजमीन कौर (Sahejmeen Kaur), दीपिका खन्ना (Deepika Khanna), सादिया खतीब (Sadia Khateeb) और स्मृति श्रीकांत (Smriti Srikanth) अक्षय कुमार की बहनों के किरदार निभा रही हैं, जबकि भूमि उनकी गर्लफ्रेंड बनी हुई हैं. अक्षय कुमार ने कसम खाई हुई होती है कि, वह तब तक शादी नहीं करेंगे, जब तक उनकी बहनों की शादी नहीं हो जाती. वहीं, भूमि अक्षय के साथ शादी करने के लिए बेताब रहती हैं. फिल्म 11 अगस्त 2022 को रिलीज होने के लिए एकदम तैयार है.


यह भी पढ़ें


'कबड्डी' की वजह से Katrina Kaif को ऐड शूट से कर दिया गया था आउट, आज लाखों दिलों पर करती हैं राज


बचपन में कुछ और होने वाला था Kajol का नाम, पिता की थी ऐसी ख्वाहिश, सामने आया मजेदार किस्सा