कभी नहीं सोचा था राजेश खन्ना की बेटी ट्विंकल से होगी शादी, जब अक्षय ने कही थी ये बात, बोले थे- मैं उनके ऑफिस में काम मांगने....'
Akshay Kumar: अक्षय कुमार ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि उन्होने कभी भी ये नहीं सोचा था कि उनकी शादी बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना की बेटी से होगी.
![कभी नहीं सोचा था राजेश खन्ना की बेटी ट्विंकल से होगी शादी, जब अक्षय ने कही थी ये बात, बोले थे- मैं उनके ऑफिस में काम मांगने....' Akshay Kumar once said he never thought he would marry Rajesh Khanna Daughter Twinkle khanna कभी नहीं सोचा था राजेश खन्ना की बेटी ट्विंकल से होगी शादी, जब अक्षय ने कही थी ये बात, बोले थे- मैं उनके ऑफिस में काम मांगने....'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/13/1e2d20fdab70c04be2463cdc5a813a3b1726197474229209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Akshay Kumar On Marriage With Twinkle Khanna: बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार ने अपने अब तक के करियर में तमाम हिट फिल्में दी हैं. हालांकि पिछले कुछ सालों से एक्टर अपनी प्रोफेशनल लाइफ में काफी चुनौतियों का सामना कर रहे है बावजूद इसके वे फैंस के दिलों पर राज करते हैं. वहीं अक्षय अपनी पर्सनल लाइफ में काफी खुश हैं. उन्होंने एक्ट्रेस टर्न राइटर ट्विंकल खन्ना से शादी की है और इनकी मैरिड लाइफ को 23 साल हो गए हैं.
शादी के इतने साल बाद भी अक्षय और ट्विंकल अक्सर रोमांस करते हुए कपल गोल सेट करते नजर आते हैं. उनका सोशल मीडिया हैंडल इसका सबूत हैं. 17 जनवरी 2001 को फैमिली और फ्रेंड्स की मौजूदगी में कपल ने इंटीमट शादी की थी. हालांकि अक्षय ने कभी नहीं सोचा था कि वह भारतीय सिनेमा के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना की बेटी ट्विंकल खन्ना से शादी करेंगे. ‘खेल खेल में’ एक्टर ने एक बार एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था.
अक्षय ने ट्विंकल संग शादी के बारे में कभी नहीं सोचा था
दरअसल संसद टीवी को दिए एक इंटरव्यू के दौरान अक्षय कुमार ने खुलासा किया था कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वह ट्विंकल खन्ना के साथ शादी के बंधन में बंधेंगे. अपने संघर्ष के दिनों को याद करते हुए, अक्षय ने शेयर किया था कि वह दिवंगत सुपरस्टार के ऑफिस में जाकर उनसे काम मांगते थे. एक्टर ने कहा था, "मैंने कभी जिंदगी में भी नहीं सोचा था कि राजेश खन्ना जी की बेटी से मेरी शादी होगी. कभी नहीं सोचा था. मैं उनके ऑफिस में जाया करता था फोटो लेके सर मुझे कोई काम दे दो.
खिलाड़ी कुमार ने कहा कि आराधना अभिनेता उन्हें बाद में आने के लिए कहते खे क्योंकि वह फिल्में बनाने में बिजी थी. अक्षय ने आगे कहा कि किसी और चीज़ के बारे में सोचना भी "पाप" होगा जो उन्हें अच्छा महसूस करा सके.
View this post on Instagram
अक्षय ने अपनी सफलता के लिए राजेश खन्ना का जताया था आभार
57 साल के सुपरस्टार ने इस बात पर जोर दिया था कि वह अपनी प्रोग्रेस और सफलता के लिए राजेश खन्ना के काफी आभारी हैं. नमस्ते लंदन के अभिनेता ने इसे अपने जीवन का एक अमेजिंग एक्सपीरियंस बताया था. अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना के दो बच्चे हैं, एक बेटा आरव और एक बेटी नितारा.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)