वेब सीरीज के लिए हामी भरने के बाद अभिनेता अक्षय कुमार अपनी अगली फिल्म 'केसरी' की रिलीज की तैयारी में जुटे हैं. उनका कहना है कि वे वेब और फिल्म दोनों का हिस्सा बनने पर काफी खुश हैं.


डिजिटल जगत में अक्षय के प्रवेश ने देश में हलचल मचा दी है. इससे जुड़ने के लिए आपको किसने प्रेरित किया, जिस पर अक्षय ने कहा, "ईमानदारी से कहूं तो इस दिशा में सोचने और डिजिटल जगत में बढ़ने के लिए मेरा बेटा आरव सबसे बड़ी वजह रहा. यह एक ऐसी जगह है, जहां युवा बड़ी संख्या में है और मेरी यहां कुछ असाधारण करने की इच्छा है, ताकि मैं उनसे जुड़ सकूं. इसमें बहुत सारा एक्शन है और फिलहाल मैं इतना ही खुलासा कर सकता हूं."


6 ऑस्कर अवॉर्ड जीत चुकी 'फॉरेस्ट गम्प' का रीमेक बनाएंगे आमिर, नाम होगा 'लाल सिंह चढ्डा'


अक्षय ने कहा, " मेरे अंदर का अभिनेता चाहेगा और ये विश्वास करना पसंद करेगा कि फिल्मी थिएटरों का जादू कभी फीका नहीं पड़ेगा, लेकिन मैं यह भी कहना चाहता हूं कि डिजिटल जगत में बहुत सा कंटेंट आ रहा है और यह कुछ ऐसा है, जिसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. और अगर मैं दोनों का हिस्सा बन सकता हूं तो फिर मैं ऐसा क्यों न करूं?"


उन्होंने कहा, "केसरी' मेरे लिए एक बहुत ही विशेष फिल्म है. ये मेरी पहली वार ड्रामा है. यह एक ऐसी फिल्म है, जिससे मैं भावनात्मक रूप से जुड़ा हूं. मैंने ये फिल्म क्यों चुनी इसका जवाब आपके सवाल में ही है. मैं हैरान था कि इतनी शानदार और बहादुरी से भरी कहानी को बहुत कम लोग जानते हैं और वास्तव में मैं इस कहानी को दर्शकों के साथ साझा करने को लेकर बहुत गर्व और उत्साहित महसूस कर रहा हूं."


राहुल खन्ना ने पोस्ट की शर्टलैस फोटो, फैंस बोले- अब नहीं लग रहा पढ़ाई में दिल


फिल्म 'मंगल मिशन' को लेकर भी अक्षय कुमार ने बात की. इस फिल्म में उनके साथ कई एक्ट्रेसेस नजर आएंगी ऐसे में क्या इसे एक फीमेल सेंट्रिक फिल्म कहा जाना चाहिए.


इसके जवाब में उन्होंने कहा, "'मिशन मंगल' में मैं वैज्ञानिक का किरदार निभा रहा हूं और हां, मैं इसमें कई महिला सह कलाकारों के साथ काम कर रहा हूं. खैर यह कभी भी जानबूझकर किया गया फैसला नहीं रहा. मैं वहीं फिल्म करता हूं, जो मुझे उत्साहित करती है. उदाहरण के लिए मैं 'नाम शबाना' का भी हिस्सा रहा था, जहां मैंने फिल्म का केंद्र किरदार निभाया था और मेरी महिला सहकलाकार तापसी पन्नू को अधिक महत्वपूर्ण किरदार निभाना था. तो ये ऐसा है."


'कलंक' को लेकर करण जौहर हुए भावुक, कहा- बॉक्स ऑफिस सफलता से आगे की है ये फिल्म