नई दिल्ली: अक्षय कुमार की फिल्म 'पैडमैन' को जबरदस्त प्रमोशन के बीच 9 फरवरी को देश भर में रिलीज कर दिया गया है. फिल्म के कंटेंट को लेकर फैंस में इस फिल्म को लिए काफी उत्साह बना हुआ था. ऐसे में इस फिल्म ने रिलीज के पहले दिन जबरदस्त बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है. पहले दिन के कलेक्शन और फिल्म को मिले रिव्यूज सले ये तो साफ है कि फिल्म ने दर्शकों का दिल जीत लिया. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर ट्वीट के जरिए फिल्म की पहले दिन की कमाई सभी के साथ साझा की है. इस फिल्म ने पहले दिन 10.26 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है.


 


पहले ही दिन ऐसी जबरदस्त कमाई करने के बाद अब देखना ये होगी की ये फिल्म साल की दूसरी 100 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली फिल्म बनती है या नहीं. फिल्म की बात करें तो ये सैनेटरी नैपकीन को लेकर जागरुगता पर आधारित है. फिल्म का प्रमोशन न सिर्फ फिल्म की टीम ने किया बल्कि इस काम में फिल्म इंडस्ट्री के एक से बढ़कर एक स्टार ने हिस्सा लिया.


इस वजह से हर किसी को देखनी चाहिए अक्षय कुमार की फिल्म 'पैडमैन'


फिल्म के प्रमोशन के लिए पैडमैन चैलेंज रखा गया था जिसके तहत सभी को हाथ में सेनेट्री पैड लेकर सोशल मीडिया पर तस्वीर पोस्ट करनी थी. 'पैडमैन' सामाजिक कार्यकर्ता अरुणाचलम मुरुगनाथम के जीवन और कार्यो पर आधारित है. मुरुगनाथम 20 साल पहले कम लागत वाली सैनिटरी पैड बनाने की मशीन की खोज से भारत के ग्रामीण इलाकों में स्वच्छता में क्रांतिकारी बदलाव लाए थे.


मूवी रिव्यू: इंटरटेनिंग है अक्षय कुमार की 'पैडमैन', देखने के बाद पीरियड को लेकर बदलेगा समाज का नज़रिया


फिल्म की वपहले दिन की कमाई देखने के शनिवार और रविवार के वीकेंड फिल्म के बॉक्स ऑफिस केलक्शन के लिहाज से काफी मायने रखते हैं. इसके साथ ही उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म पहले हफ्ते में 100 करोड़ रुपए की कमाई कर लेगी. फिल्म को अब तक मिले रिस्पॉन्स से फिल्म की पूरी टीम काफी खुश है. फिल्म में अक्षय कुमार के साथ राधिका आप्टे और सोनम कपूर ने भी अहम भूमिका निभाई है.