(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Film on Harassment: 'ऐतराज़' में औरत की ज्यादती का शिकार हुए थे अक्षय कुमार, लोगों को खूब पसंद आई थी फिल्म
Bollywood Film on Harassment: बॉलीवुड में शारीरिक उत्पीड़न को लेकर कई फिल्मों का निर्माण किया जा चुका है. इस फिल्म में एक लेडी बॉस द्वारा एक पुरुष कर्मी का उत्पीड़न दिखाया गया है.
Hindi Film on Harassment: हिंदी फिल्म इंडस्ट्री ने उत्पीड़न पर एक से बढ़कर एक हिट फिल्मों का निर्माण किया है. इन फिल्मों की सूची में हथियार (Hathyar), मदर इंडिया (Mother India), दामिनी (Damini), लज्जा (Lajja), पिंक (Pink) जैसी फिल्में शामिल हैं. ऐसी ही एक फिल्म अब्बास-मस्तान (Abbas-Mastan) ने भी बनाई, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया. साल 2004 में आई इस फिल्म का नाम ऐतराज(Aitraaz) था. उत्पीड़न पर बनी तमाम फिल्मों में ऐतराज बिल्कुल अलग कतार में दिखाई देती है. फिल्म में एक लेडी बॉस द्वारा एक पुरुष कर्मी का उत्पीड़न दिखाया गया है. फिल्म में अक्षय कुमार(Akshay Kumar), करीना कपूर खान(Kareena Kapoor Khan), प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra), अमरीश पुरी (Amreesh Puri) और अन्नू कपूर (Annu Kapoor) ने मुख्य किरदार अदा किए थे.
क्या है फिल्म की कहानी?
फिल्म की कहानी राज मल्होत्रा(अक्षय कुमार) की है, जो मिस्टर रॉय(अमरीश पुरी) की कंपनी में काम करता है. मिस्टर रॉय की पत्नी सोनिया (प्रियंका चोपड़ा) उसकी एक्स गर्लफ्रेंड है. अपनी मर्ज़ी नहीं चलने पर सोनिया राज पर रेप का झूठा केस कर देती है. लेकिन राज हार मानने की बजाय केस लड़ता है और इसमें उसका साथ उसकी पत्नी प्रिया मल्होत्रा(करीना कपूर) देती है.
उत्पीड़न पर जो फिल्में हमारे सामने आती हैं. उन फिल्मों में मुख्य रूप से रेप के केस दिखाए जाते हैं, लेकिन ऐतराज़ में इस चीज को फिल्माया गया है कि एक पुरुष के साथ भी यौन उत्पीड़न हो सकता है. फिल्म के संवादों ने काफी हद तक फिल्म को समझाने की कोशिश की. जैसे करीना कपूर कहती हैं कि मैं भी एक औरत हूं, लेकिन किसी मर्द के साथ औरत की इस हरकत से मुझे ऐतराज है.
अपने अलग विषय के चलते फिल्म को बहुत सफलता मिली. फिल्म में प्रियंका चोपड़ा(Priyanka Chopra) के अभिनय को काफी पसंद किया गया था. प्रियंका चोपड़ा को अपने निगेटिव रोल(Negative Role) के लिए कई अवॉर्ड भी मिले. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर भी बहुत अच्छा कारोबार किया. 11 करोड़ की बजट में बनी इस फिल्म ने करीब 26 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया.