Ram Setu Advance Booking: इस दिवाली मंगलवार को दो मच अवेटेड हिंदी फिल्में रिलीज हो रही है. इनमें से एक अक्षय कुमार (Akshay Kumar) स्टारर ‘रामसेतु’ (Ram Setu) भी है. वहीं, रामायण से इस फिल्म के कनेक्शन और इसके बड़े स्केल को देखते हुए, अक्षय कुमार की ‘राम सेतु’ काफी सुर्खियों में है.
उम्मीद ये भी की जा रही है कि अक्षय कुमार की ‘राम सेतु’ अपने कॉम्पेटिटर अजय देवगन (Ajay Devgan) और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) स्टारर ‘थैंक गॉड’ (Thank God) को पछाड़ देगी. लेकिन बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन के मामले में ये फिल्म पिछले साल की दिवाली हिट-‘सूर्यवंशी’ के आसपास कहीं नहीं टिकती नजर आ रही है. ‘सूर्यवंशी’ में भी अक्षय ने ही एक्टिंग की थी. वहीं ट्रेड सॉसेस के मुताबिक, ‘राम सेतु’ फिल्म ‘सूर्यवंशी’ के पहले दिन की कमाई के आधे से ज्यादा कमाई करने में कामयाब हो सकती है.
बता दें कि मनीष शर्मा द्वारा निर्देशित ‘राम सेतु’ में जैकलीन फर्नांडीज और नुसरत भरुचा भी अहम किरदार निभाती नजर आएंगी. ये फिल्म रामायण में मेंशन पौराणिक राम सेतु (एडम ब्रिज) के इर्द-गिर्द एक एक्शन एडवेंचर है.
सोमवार शाम तक कितनी हुई ‘राम सेतु’ की एडवांस बुकिंग
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक ट्रेड ट्रैकर Sacnilk के अनुसार, राम सेतु की सोमवार शाम तक पहले दिन के लिए 1.7 करोड़ रुपयों की एडवांस बुकिंग हुई है. सोमवार की रात बाद में एडवांस बुकिंग बंद होने तक यह आंकड़ा लगभग 2 करोड़ तक पहुंच गया है. वहीं ट्रेड सोर्सेस के मुताबिक, फिल्म नेट डॉमेस्टिक कलेक्शन में पहले दिन लगभग 12-14 करोड़ रुपयों की कमाई कर सकती है. यह आंकड़ा 16-17 रुपये करोड़ तक जाने की उम्मीद है. यह आंकड़ा 'थैंक गॉड' से मंगलवार को (10-12 करोड़ ₹) रेक करने की मुकाबले काफी ज्यादा है.
लॉन्ग वीकेंग का मिल सकता है फायदा
हालांकि, दिवाली रिलीज के मामले में ये नबंर्स काफी कम है. पिछले साल अक्षय कुमार स्टारर और रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बनी एक्शन फिल्म सूर्यवंशी ने बॉक्स ऑफिस पर 26.5 करोड़ रुपये कमाए थे. इसका आधा हिस्सा कमाने के लिए 'राम सेतु' को अच्छा करना होगा. कुछ भी ज्यादा होने का मतलब होगा कि फिल्म ने अच्छा प्रदर्शन किया है.
हालांकि, 2022 में बॉलीवुड फिल्मों के लिए कमजोर रहा है ऐसे में रामसेतु के ज्यादा कलेक्शन का मतलब यह हो सकता है कि यह इस साल एक हिंदी फिल्म के लिए बेस्ट ओपनिंग में से एक होगी. वहीं फिल्म के फेवर में पांच दिन का लॉन्ग वीकेंड भी रहेगा. हालांकि सिनेमाघरों को दर्शकों को खींचने के लिए काफी हद का फिल्म का कंटेंटे रहेगा.