Ram Setu Release Date: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म 'राम सेतु' (Ram Setu) का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.  इस फिल्म को लेकर नया अपडेट सामने आ गया है. आज नवरात्रि के मौके पर अक्षय ने फिल्म की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट कर दी है. ये फिल्म दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों पर धमाल मचाने वाली है. ये फिल्म 25 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. अक्षय ने फिल्म के नए पोस्टर के साथ रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है. वह आज फिल्म की पहली झलक भी दिखाने वाले हैं. ये झलक दोपहर 12 बजे शेयर करेंगे.


अक्षय कुमार ने फिल्म का नया पोस्टर शेयर करते हुए लिखा-जुड़िए हमारे साथ और बनिए इस रोमांचक सफ़र का हिस्सा… राम सेतु की दुनिया भर में पहली झलक, आज दोपहर 12 बजे. Are you all set? राम सेतु 25 अक्टूबर को सिनेमाघरों में, दुनियाभर में. पोस्टर में फिल्म के कुछ सीन्स की झलक दिखाई हुई है.






इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज


राम सेतु के डिजिटल पार्टनर प्राइम वीडियोज हैं. सिनेमाघरों पर रिलीज होने के बाद ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी. अक्षय ने पोस्टर के जरिए पहले ही फिल्म के ओटीटी पार्टनर की जानकारी दे दी है.


राम सेतु की बात करें तो इस फिल्म में अक्षय के साथ जैकलीन फर्नांडिस और नुसरत भरुचा लीड रोल में नजर आने वाली हैं. ये एक्शन-एडवेंचर ड्रामा फिल्म है. इस फिल्म को अभिषेक शर्मा ने डायरेक्ट किया है. वहीं अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस कैप ऑफ गुड फिल्म्स और एमेजॉन प्राइम वीडियो, लायका प्रोडक्शन ने प्रोड्यूसर किया है.


वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार के पास इस समय फिल्मों की लाइन लगी हुई है. राम सेतु के बाद वह इमरान हाशमी के साथ फिल्म सेल्फी में नजर आएंगे. इसके अलावा वह राधिका मदान के साथ एक फिल्म में नजर आएंगे जिसका टाइटल अभी तक फाइनल नहीं है.


ये भी पढ़ें: सोनाक्षी सिन्हा को बड़ी राहत, एक्ट्रेस के हक में आया 29 लाख विदेशी कर क्रेडिट विवाद का फैसला


‘मैंने पायल है छनकाई’ गाने के विवाद के बीच Indian Idol 13 में पहुंचीं फाल्गुनी पाठक, नेहा कक्कड़ ने कुछ यूं किया स्वागत