30 साल पहले आई इस फिल्म की लागत थी महज 3 करोड़, बॉक्स ऑफिस पर हुई थी पैसों की बारिश, गानों का जलवा आज भी है बरकरार
Mohra Box Office: अक्षय कुमार और रवीना टंडन स्टारर 'मोहरा' ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी. इस फिल्म में गाने, एक्शन, रोमांस और इमोशन सबकुछ देखने को मिला. फिल्म को आज भी ओटीटी पर पसंद किया जाता है.
Mohra Box Office: 90's के दशक में कई बेहतरीन फिल्में आईं जिनमें से एक 'मोहरा' थी. 'तू चीज बड़ी है मस्त-मस्त', 'ना कजरे की धार' और 'टिप-टिप बरसा पानी' जैसे जबरदस्त गानों से सजी फिल्म मोहरा मल्टीस्टारर फिल्म थी. एक्शन और रोमांस से भरपूर फिल्म मोहरा ने बेहतरीन कलेक्शन भी किया था.
फिल्म मोहरा 30 साल पहले आई थी लेकिन इसके गाने आज भी लोग सुनते हैं. अक्षय कुमार और रवीना टंडन के करियर की ये बेस्ट फिल्म थी जिसे एक बार देखना बनता है. फिलहाल चलिए आपको इस फिल्म की कमाई और बजट के बारे में बताते हैं.
View this post on Instagram
'मोहरा' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
फिल्म मोहरा में अक्षय कुमार और रवीना टंडन की लव स्टोरी फिल्म दिखाई गई जिसमें गाने भी काफी अच्छे रहे. उस दौर में इस फिल्म ने काफी अच्छा रिस्पॉन्स दिया था. Sacnilk के अनुसार, फिल्म मोहरा का बजट 3.25 करोड़ रुपये था जबकि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 22.65 करोड़ का कलेक्शन किया था. फिल्म मोहरा का वर्डिक्ट ब्लॉकबस्टर रहा.
'मोहरा' स्टार कास्ट और प्रोडक्शन
फिल्म मोहरा का निर्देशन राजीव रॉय ने किया था जबकि इसका प्रोडक्शन उनके पिता गुलशन रॉय ने संभाला था. फिल्म में अक्षय कुमार, रवीना टंडन, सुनील शेट्टी, परेश रावल और नसीरुद्दीन शाह मुख्य रोल में नजर आए थे, वहीं सदाशिव अमरापुरकर, प्रिया तेंदुलकर, कुलभूषण खरबंदा, रजा मुराद, गुलशन ग्रोवर, तेज सप्रू जैसा कलाकार भी नजर आए थे.
'मोहरा' की कहानी और गाने
विशाल (सुनील शेट्टी) नाम का एक लड़का होता है जिसकी वाइफ की हत्या कुछ गैंग वालों ने कर दी होती है. विशाल के बारे में जब पत्रकार रोमा सिंह (रवीना टंडन) को पता चलता है तो वो अपनी प्रेसे के मालिक मिस्टर जिंदल (नसीरुद्दीन शाह) से मिलती है और वो दोनों विशाल की जेल से बाहर आने पर मदद करता है.
वहीं इंस्पेक्टर अमर (अक्षय कुमार) को जब पता चलता है तो वो पहले विशाल के खिलाफ होता है लेकिन बाद में उसकी मदद करता है. इस फिल्म को आप अमेजॉन प्राइम वीडियो पर सबस्क्रिप्शन के साथ देख सकते हैं.