Akshay Kumar Reaction: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के लिए ये साल अब तक कुछ खास नहीं रहा है. 1-2 को छोड़कर उनकी सभी फिल्में फ्लॉप ही हो रही हैं. उनकी हाल ही में फिल्म मिशन रानीगंज सिनेमाघरों पर रिलीज हुई है. ये फिल्म भी लोगों को इंप्रेस करने में कामयाब साबित नहीं हो पा रही है. फिल्म को अपना बजट पूरा करना भी मुश्किल हो रहा है. फिल्म के फ्लॉप होने पर अक्षय कुमार का रिएक्शन सामने आया है.
मिशन रानीगंज की बात करें तो ये फिल्म सत्य घटना पर आधारित है. ये जसवंत सिंह गिल की कहानी है जिन्होंने कोलफील्ड्स में फंसे 65 खनिकों की जान बचाई थी. अक्षय ने फिल्म में जसवंत का ही किरदार निभाया है. वहीं परिणीति चोपड़ा ने उनकी पत्नी का किरदार निभाया है.
अक्षय कुमार ने किया रिएक्ट
टाइम्स नाउ नवभारत को दिए इंटरव्यू में अक्षय कुमार ने मिशन रानीगंज के फ्लॉप होने पर बात की. उन्होंने कहा-कमर्शियल देखा जाए तो इस फिल्म ने इतना कमाया नहीं है जितना कमाना चाहिए था. लेकिन मैं यहां ये जानते हुए भी आया हूं कि फिल्म अच्छा नहीं कर रही. मैं यहां जिम्मेदारी लेने आया हूं. मैं ये कह सकता हूं कि अब तक 150 फिल्में कर चुका हूं और ये मेरी बेस्ट फिल्म है. मैं इसलिए आया हूं कि मैं फिल्म नहीं चली है.
एक फिल्म जिस पर काम हो चुका है उस पर दोबारा फिल्म बनाना?
अक्षय ने आगे कहा- कभी सक्सेज मिलती है कभी नहीं मिलती. कभी फिल्में चलती हैं, कभी नहीं चलती. मैं करना चाहूं तो मैं सिंह इज किंग, राउड़ी राठौर जैसी फिल्में कर सकता हूं और अच्छे पैसे कमा सकता हूं. लेकिन मैंने ये फिल्म की. मैं ये नहीं कह रहा कि मैं कमर्शियल फिल्म नहीं करुंगा. वेलकम 3 बन रही है. वो फिल्म अलग थी. वो कमर्शियल थी और ये अलग है. ये रीयल कहानी है. ऐसे कई हादसे हो चुके हैं लेकिन कोई बचता नहीं है. मुझे ये कहानी अलग लगी. जसवंत सिंह ऐसे थे कि जानता थे कि मरना है लेकिन उसके बावजूद वो वहां गए और लोगों को निकाला. कमर्शियल सिनेमा नहीं है ये जानते हुए भी मैंने ये फिल्म की.