'मिशन मंगल' ने कमाए 200 करोड़ से ज्यादा, अक्षय कुमार ने ऐसे किया फैंस का शुक्रिया अदा
अक्षय कुमार की पहली फिल्म 'मिशन मंगल' ने 200 करोड़ क्लब में एंट्री हासिल कर ली है. ये अक्षय कुमार की पहली फिल्म है जिसने डबल सेंचुरी लगाई है. ऐसे में फिल्म को मिले इस जबरदस्त रिस्पॉन्स से अक्षय कुमार भी खासा खुश हैं. अक्षय कुमार ने अपनी खुशी जाहिर करते सोशल मीडिया पर रिएक्ट भी किया है.
अक्षय कुमार की पहली फिल्म 'मिशन मंगल' ने 200 करोड़ क्लब में एंट्री हासिल कर ली है. ये अक्षय कुमार की पहली फिल्म है जिसने डबल सेंचुरी लगाई है. ऐसे में फिल्म को मिले इस जबरदस्त रिस्पॉन्स से अक्षय कुमार भी खासा खुश हैं. अक्षय कुमार ने अपनी खुशी जाहिर करते सोशल मीडिया पर रिएक्ट भी किया है.
अक्षय कुमार ने अपने एक फैन के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा कि वो अपनी फिल्म की इस अचीवमेंट से खासा खुश हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि वो फिल्म की इस उपलब्धि के लिए फैंस का शुक्रिया अदा करना चाहते हैं.
उन्होंने लिखा, ''भूषण ये बेहद क्रिएटिव है. मिशन मंगल इसी जिगसॉ पज्जल की तरह है जिसका हर एक टुकड़ा इस फिल्म को पूरा बनाता है. आपके प्यार और प्रोत्साहन के लिए शुक्रिया.''
This is such a lovely creative Bhushan...our film, Mission Mangal just like this jigsaw puzzle came together with every piece fitting in perfectly and with your love & appreciation reached the 200 crores milestone 😁 https://t.co/5x8WXUCoZ1
— Akshay Kumar (@akshaykumar) September 13, 2019
आपको बता दें कि पिछले महीने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज हुई ये मल्टीस्टारर फिल्म अभी बॉक्स ऑफिस पर कमाई का सिलसिला जारी रखे हुए है. फिल्म ने रिलीज के अपने 29वें दिन भी 63 लाख रुपए की कमाई की है. फिल्म ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर कुल 200.16 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है. उम्मीद की जा रही है कि फिल्म को एक बार वीकेंड पर बढ़त हासिल हो सकती है.
फिल्म का निर्देशन जगन शक्ति ने किया है. 'मिशन मंगल' में अक्षय के साथ, विद्या बालन, सोनाक्षी सिन्हा, कीर्ति कुल्हारी, तापसी पन्नू, निथ्या मेनन और एच. जी. दत्तात्रेय मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म 15 अगस्त को रिलीज हुई.