Akshay Kumar R Madhavan: आर माधवन के बयान पर अक्षय कुमार ने तोड़ी चुप्पी, बोले- अब क्या जाके झगड़ा...
Akshay Kumar On R Madhavan: आर माधवन के जल्दबाजी में फिल्म शूट करने के बयान पर अक्षय कुमार ने अपना रिएक्शन दिया है.
Akshay Kumar On R Madhavan Statement: हाल ही में बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने कहा था कि उन्होंने अपनी फिल्म सम्राट पृथ्वीराज (Samrat Prithviraj) को पूरा करने में महज 42 दिन का वक्त लिया था. इस पर हिंदी फिल्म कलाकार आर माधवन (R Madhavan) ने इशारों ही इशारों में अपनी प्रतिक्रिया दे थी. जिसमें माधवन का इशारा अक्की की पृथ्वीराज को जल्दी शूट करने की वजह से मिली असफलता की तरफ था. ऐसे में अब इस मामले पर खिलाड़ी कुमार ने अपना रिएक्शन दिया है.
माधवन के बयान पर अक्षय कुमार ने दिया ऐसा रिएक्शन
हाल ही में जब बॉलीवुड सुपरस्टार एक्टर अक्षय कुमार अपनी आने वाली फिल्म रक्षा बंधन के सॉन्ग लॉन्च इवेंट में पहुंचे. तो एक मीडिया इटंरव्यू के दौरान अक्षय कुमार से आर माधवन के इस बयान को लेकर सवाल पूछा गया था. इस पर अब अक्की ने शांति पूर्ण तरीके से अपनी बात रखते हुए कहा है कि मैं क्या चाहना चाहूंगा, भाई मेरी फिल्में हैं जो 40-45 दिन में पूरी हो जाती हैं. एक डायरेक्टर मुझे यह आदेश देता है कि मेरा काम खत्म हो गया तो मैं अभी उससे जाके झगड़ा करूं. इस मौके पर अक्की के साथ फिल्म रक्षा बंधन के निर्देशक आनंद एल राय और तमाम स्टार कास्ट मौजूद थी.
ये था आर माधवन का बयान
दरअसल आर माधवन (R Madhavan) ने अपने बयान में कहा था कि पुष्पा, आर आर आर, भूल भुलैया और केजीएफ 2 जैसी फिल्में जल्दबाजी में नहीं बनीं. इनके लिए एक्टर ने समय लिया. जब तक एक कलाकार के तौर पर आप अपनी फिल्मों को बनाने के लिए अधिक समय नहीं देंगे, तब तक फिल्में नहीं चलेंगी. अब माधवन के इस बयान के बाद यह अनुमान लगाया जा सकता है कि उन्होंने किस की तरफ इशारा किया था.
Rocketry Review: आर माधवन ने कर दिया कमाल, हिला डालेगी Nambi Narayanan की ये कहानी